Sports

खेल डैस्क : जोधपुर के मैदान पर गुजरात टायंट्स के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले को भीलवाड़ा किंग्स ने पठान ब्रदर्स की बदौलत आसानी से जीत लिया। गुजरात ने पहले खेलते हुए क्रिस गेल के 68 तो यशपाल सिंह के 58 रनों की बदौलत 186 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी भीलवाड़ा को विलियम पोर्टरफील्ड के 40, युसूफ पठान के 39, जेसन के 39 तो इरफान के 26 रनों की बदौलत आखिरी ओवर में जीत मिल गई। 

 

 

इससे पहले गुजरात जायंट्स ने लिंडल सिमंस और क्रिस गेल की बदौलत तेजतर्रार शुरूआत की थी। गुजरात की पहली विकेट 40 रन पर गिरी जब सिमंस 22 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद पार्थिव पटेल ने 1, केविन ओ ब्रायन 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तभी क्रिस गेल ने यशपाल सिंह के साथ मिलकर स्कोर 121 तक पहुंंचाया। गेल ने 40 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। वहीं, यशपाल सिंह ने 37 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर स्कोर 186 तक पहुंचाया। इस दौरान थिसारा परारा ने 19 तो स्वान ने 2 रन बनाए।

 

 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरे भीलवाड़ा किंग्स ने सधी हुई शुरूआत की। मोर्ने वेन ने 16 गेंदों में 26 रन बनाए। शेन वॉटसन 1 तो निक कॉप्टन 3 रन बनाकर आऊट हो गए। विलियम पोर्टरफील्ड ने 37 गेंदों में 40 रनों का सहयोग दिया। मध्यक्रम में यूसुफ पठान ने आकर बड़े शॉट लगाकर रन गति को तेज कर दिया। यूसुफ ने 18 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। वहीं, जेसल ने 24 गेंदों में 39 रन बनाकर भीलवाड़ा को लक्ष्य के पास पहुंचा दिया। 

 

 

इस दौरान इरफान पठान की पारी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। उन्होंने 14 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। गुजरात की ओर से ग्रीम स्वान 21 रन देकर दो विकेट लेने में सफल रहे। रियाद 3.4 ओवर में 41 तो अप्पाना ने 4 ओवर में 33 रन लुटा दिए। मिचेल ने भी 4 ओवर में 37 रन देकर दिए हालांकि वह एक विकेट लेने में भी सफल रहे।