लखनऊ : लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम पर रविवार से लीजेंड लीग के दूसरे चरण के मुकाबलों की शुरुआत भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच भिड़ंत से होगी। मणिपाल टाइगर्स की कमान भारत के सबसे सफल स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह के हाथों में है, वहीं भीलवाड़ा किंग्स की कप्तानी अपने स्विंग से बल्लेबाजों को थरर देने वाले हैंडसम हंक इरफान पठान कर रहे हैं।
लखनऊ चरण के तहत दूसरे मैच में 19 सितंबर को गुजरात जाएंट्स का सामना मणिपाल टाइगर्स से होगा और फिर तीसरे और अंतिम मैच में 21 सितम्बर को भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स का मुकाबला होगा। 20 सितम्बर को आराम का दिन होगा।

हरभजन की टीम में ब्रेट ली, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, रोमेश कालुविथाराना, दिमित्री मास्करेनहास, लांस क्लूजनर, मोहम्मद कैफ, कोरी एंडरसन, इमरान ताहिर, डैरेन सैमी और मुथैया मुरलीधरन अपने पुराने रंग से दर्शकों के बीच रोमांच पैदा करेंगे जबकि इरफान विस्फोटक बल्लेबाज भाई यूसुफ पठान, टीनो बेस्ट, ओवैस शाह, टिम ब्रेसनन, शेन वॉटसन, एस. श्रीसंत, फिदेल एडवड्र्स, नमन ओझा और मोंटी पनेसर की बदौलत ताल ठोकते नजर आएंगे।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट का सीजन 2 चार-टीमों का फ्रेंचाइजी मॉडल है। कोलकाता और लखनऊ के अलावा इसके मैच नई दिल्ली, कटक और जोधपुर में भी खेले जाएंगे। लीग के सभी 16 मैचों सीधा प्रसारण स्टार स्पोट्र्स नेटवर्क पर किया जा रहा है। साथ ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 4 भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में इसकी स्ट्रीमिंग भी की जा रही है।
टीमें इस प्रकार हैं-
मणिपाल टाइगर्स : हरभजन सिंह (कप्तान), ब्रेट ली, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, वीआरवी सिंह, परविंदर अवाना, रितिंदर सिंह सोढ़ी, रोमेश कालुविथाराना, दिमित्री मस्करेनहास, लांस क्लूजनर, रेयान साइडबॉटम, मोहम्मद कैफ, फिल मस्टर्ड, कोरी एंडरसन, इमरान ताहिर, डैरेन सैमी और मुथैया मुरलीधरन।
भीलवाड़ा किंग्स : इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, सुदीप त्यागी, टीनो बेस्ट, ओवैस शाह, टिम ब्रेसनन, शेन वॉटसन, एस. श्रीसंत, निक कॉम्पटन, मैट प्रायर, समित पटेल, फिदेल एडवड्र्स, विलियम पोटर्रफील्ड, नमन ओझा और मोंटी पनेसर।