Sports

खेल डैस्क : लंका प्रीमियर लीग 2023 (Lanka Premier League) में कोलंबो स्ट्राइर्क्स (Colombo Strikers) के लिए खेल रहे बाबर आजम (Babar Azam) ने पल्लीकेल के मैदान पर गाले टाइटंस (Galle Titans) के खिलाफ खेलते हुए तेजतर्रार शतक जड़ा और अपनी टीम को जीत दिला दी। गाले टाइटंस ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 188 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी कोलंबो स्ट्राइर्क्स ने बाबर आजम के शतक की मदद से 19 ओवरों में 175 रन बना लिए थे। आखिरी ओवर में कोलंबो को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे। लेकिन 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर बाबर आजम अपना विकेट गंवा बैठे। इस के बाद मोहम्मद निवाज ने आकर 4 गेंदों में 14 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिला दी।


बाबर का 10वां शतक
बाबर आजम ने ट्वंटी20 में ओवरऑल 10 शतक लगा दिए हैं। अब उनसे आगे क्रिस गेल हैं जिन्होंने 22 शतक लगाए हैं। बाबर आजम अभी भारत के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और ऑस्ट्रेलिया के ही एरोन फिंच से आगे चल रहे हैं। विराट, वार्नर और फिंच ट्वंटी 20 में 8-8 शतक लगा चुके हैं।


मैच की बात करें तो गाले टाइटंस ने पहले खेलते हुए लसिथ क्रूसपुले और शेवोन डेनियल की बदौलत अच्छी शुरूआत की थी। लसिथ ने 36 तो शेवोन ने 49 रन बनाए।इसके बाद राजपक्षे ने 30 तो टिम सेफर्ट ने 54 रन बनाकर स्कोर 188 तक पहुंचा दिया। जवाब में कोलंबो स्ट्राइर्क्स ने पाथुम निसांका और बाबर आजम की बदौलत पहले विकेट के लिए 111 रन जोड़कर बढ़िया शुरूआत की। निसांका ने 54 तो बाबर आजम ने 59 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। अंत में नवाज ने 4 गेंदों पर 14 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।