Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान राॅयल्स के बीच आईपीएल 2020 का 50वां मैच आज शाम (30 अक्तूबर) 7.30 बजे अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच किंग्स इलेवन के लिए खास रहने वाला है क्योंकि यदि टीम जीत जाती है तो प्लेऑफ की दावेदारी पक्की करने में उसे मजबूती मिलेगी। वहीं अलग राजस्थान जीतता है तो प्लेऑफ की जंग और भी मजेदार हो जाएगी। 

हेड टू हेड 

किंग्स इलेवन और राॅयल्स के बीच अभी तक 20 आईपीएल मुकाबले हुए हैं जिसमें से पंजाब ने 9 और राजस्थान ने 11 में जीत दर्ज की है। 

पिछला मैच (किंग्स इलेवन पंजाब बनाम राजस्थान राॅयल्स) 

किंग्स इलेवन और राॅयल्स के बीच खेले गए पिछले मैच में पंजाब को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच 27 सितम्बर को खेले गए मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए थे। इसके जवाब में संजू सैमसन, राहुल तेवतिया और स्टीव स्मिथ की पारी की बदौलत राजस्थान ने 6 विकेट गंवाकर 226 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया था। 

आईपीएल 2020 में दोनों टीमों के पिछले पांच मैच 

किंग्स इलेवन पंजाब इस समय फार्म में चल रही है और उसने पिछले पांचों मुकाबले जीते हैं। 

राजस्थान राॅयल्स को पिछले पांच मैचों में 2 में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। 

अंक तालिका में वर्तमान स्थिति 

किंग्स इलेवन इस समय 12 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। 

वहीं राॅयल्स 12 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंकों सहित 7वें स्थान पर है। 

टाॅप परफार्मर 

बल्लेबाज 

केएल राहुल (KXIP) - 595

मयंक अग्रवाल (KXIP) - 398

निकोलस पूरन (KXIP) - 329

संजू सैमसन (RR) - 326

स्टीव स्मिथ (RR) - 276 

गेंदबाज 

मोहम्मद शमी (KXIP) - 20

जोफ्रा आर्चर (RR) - 17

रवि बिश्नोई (KXIP) - 12

श्रेयस गोपाल (RR) - 9

मुरुगन अश्विन (KXIP) - 9