Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : हार्दिक पंड्या के शानदार शुरूआती स्पैल और कुलदीप यादव की फिरकी ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर लगाम कसी लेकिन उसके पुछल्ले बल्लेबाजों ने बुधवार को यहां तीसरे और अंतिम वनडे में भारत के खिलाफ 49 ओवर में सिमटने से पहले 269 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में मदद की। पांड्या (आठ ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट) ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को आउट किया तो कुलदीप ने चेन्नई की मददगार पिच पर ऐसी शानदार गेंद पर एलेक्स कैरी को आउट किया जो ‘बॉल ऑफ द सीरीज' रही। बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप की लेग ब्रेक गेंद पर कैरी चकमा खाकर बोल्ड हुए और इस भारतीय गेंदबाज की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कुलदीप ने 56 रन देकर 3 विकेट लिए। शानदार गेंदबाजी के बाद 

कुलदीप ने कहा, ''मैंने यहां इंडिया ए सीरीज खेली थी, इसलिए मुझे पता था कि विकेट धीमा है, इसलिए मैं गेंद को ज्यादा स्पिन कराने की कोशिश कर रहा था। वे महत्वपूर्ण विकेट थे और विशेष रूप से मुझे एलेक्स केरी के खिलाफ विकेट लेना पसंद आया। मैं इस पर काम कर रहा हूं, विकेटों के भीतर गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं, वहां से अगर मैं गेंद को स्पिन कर सकता हूं, तो पीछे पकड़े जाने का काफी मौका है।'' 

मार्श ने टीम को तेज शुरूआत दिलाने का काम किया था। उन्होंने पवेलियन भेजने का काम हार्दिक पांड्या ने किया। कुलदीप ने कहा कि पांड्या की गेंदबाजी ने भारत की मैच में वापसी करवाई। उन्होंने कहा, ''मार्श ने जिस तरह से शुरुआत की, शायद लगा कि वे 300 के करीब पहुंच जाएंगे लेकिन हार्दिक ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसने 3 विकेट लिए और हमें मैच में वापस ला दिया। लेकिन यह धीमा ट्रैक है, इसलिए हमें संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी।''