Sports

नई दिल्ली : कर्नाटक प्रीमियर लीग के दौरान बैलेरी टसकर्स के ऑलराऊंडर कृष्णअप्पा गौथम ने पहले तेज तर्रार शतक लगाया। बाद में वह जब बॉलिंग के लिए आए तो उन्होंने आठ विकेट चटकाकर नमा शिवामोगा की टीम को महज 133 रन पर ऑल आऊट कर दिया। गौथम की इस करिश्माई पारी की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हुई। गौतम ने मैच के दौरान 56 गेंदों में 134 रन बनाए। खास बात यह रही कि इन रनों को बनाने के लिए गौथम ने 7 चौके और 13 छक्के भी लगाए। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने चार ओवर में 15 रन देते हुए नमा टीम के आठ विकेट भी चटका लिए। 

102 रन से 133 पर ऑल आऊट हुई नमा शिवामोगा

Krishnappa Gowtham blast 134 runs & Teake 8 wicket in Twenty 20 match
बैलेरी टसकर्स की टीम ने पहले खेलते हुए बारिश से प्रभावित मैच में 17 ओवरों में गौथम के 134 रनों की बदौलत 203 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी नमा टीम की शुरुआत भले ही खराब रही लेकिन ए भलाल और पी देशपांडे की सधी हुई पारियों की बदौलत नमा टीम 11 ओवरों में ही 102 रन पर पहुंच गई। इस दौराान गौथम ने वापसी करते हुए लगातार विकेट चटकाए। 

ऐसे ली गौथम ने विकेट्स

Krishnappa Gowtham blast 134 runs & Teake 8 wicket in Twenty 20 match
कृष्णा ने बीते दिनों वेस्टइंडीज ए के खिलाफ हुई प्रथम श्रेणी मुकाबलों में भी कमाल का प्रदर्शन किया था। वह 35 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 761 रन बनाने के साथ 128 विकेट चटका चुके हैं। वहीं घरेलू ट्वंटी-20 में अब उनके नाम 49 मैचों में 454 रन तो 32 विकेट दर्ज हो गई हैं।