Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: इंदौर का होल्कर स्टेडियम में शुक्रवार को टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने शानदार 243 रन की पारी खेली और अपने टेस्ट करियर सर्वाधिक स्कोर भी बनाया। ऐसे में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मयंक अग्रवाल का मजेदार इंटरव्यू लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

विराट कोहली और मयंक अग्रवाल का इंटरव्यू

PunjabKesari, virat kohli photo, virat kohli images, virat kohli pic, mayank agarwal photo
दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर विराट कोहली और मयंक अग्रवाल का इंटरव्यू शेयर किया जिसमें कोहली-अग्रवाल के साथ बातचीत करते नजर आ रहे है। जब कोहली ने उनकी फिटनेस के बारे में सवाल किया तो मयंक ने कहा, 'आपने ही फिटनेस के मानकों को यहां तक पहुंचाया है।'माइंडसेट के बारे में मयंक ने कहा कि वह जब भी फॉर्म में होते हैं तो बड़ी पारी खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'जहां तक माइंडसेट का सवाल है, असफलता का डर मेरी मदद करता है। इसके बाद मेरी रनों की भूख बढ़ जाती है। एक समय था जब मैं बहुत रन नहीं बना पा रहा था। लेकिन जब मैं एक बार जम जाता हूं तो मेरी कोशिश रहती है कि बड़ा स्कोर करूं।' 

विराट कोहली और मयंक अग्रवाल का वीडियो 

PunjabKesari, virat kohli photo, virat kohli images, virat kohli pic
आपको बता दें कि भारत-बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट का पहला मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन पर ढेर करने के बाद टीम इंडिया ने 493/6 पर अपनी पारी को घोषित कर दिया है