Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के 5वें और अंतिम टी20 मैच में 54 गेंदों में 135 रनों की शानदार पारी खेलकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। अभिषेक की प्रेरक पारी की बदौलत भारत ने जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लैंड टीम के खिलाफ 150 रनों की शानदार जीत हासिल की, साथ ही युवा सलामी बल्लेबाज ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। इंग्लैंड के खिलाफ अपने शतक की बदौलत अभिषेक ने जो सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, वह विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ओर से टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड था। 

अभिषेक ने टी20 सीरीज के 5 मैचों में 279 रन बनाए। इस आंकड़े के साथ उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया और भारत बनाम इंग्लैंड द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के मामले में नंबर 1 स्थान हासिल किया। कोहली ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 231 रन बनाए थे। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो तिलक वर्मा किसी भी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 4 पारियों में 280 रन बनाए थे। 

भारत के लिए एक टी20आई सीरीज में सबसे ज्यादा रन : 

280 - तिलक वर्मा (4 इनिंग) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2024
279 - अभिषेक शर्मा (5 इनिंग) बनाम इंग्लैंड, 2025
231 - विराट कोहली (5 इनिंग) बनाम इंग्लैंड, 2021
224 - केएल राहुल (5 इनिंग) बनाम न्यूज़ीलैंड, 2020

अभिषेक ने 5वें टी20आई में रिकॉर्ड 13 छक्के लगाए जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक के सबसे ज़्यादा छक्के हैं। साथ ही मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के गेंदबाजों को चकमा देने के लिए 7 चौके भी लगाए। 

अभिषेक ने मैच के बाद कहा, 'ये सभी चीजें अंत में कारगर साबित हुईं और मुझे विश्वास था कि अपने दिन मैं ऐसी ही पारी खेलूंगा। आप किसी भी खिलाड़ी से पूछ सकते हैं, ऐसे मैच बहुत कम (और बहुत कम) होते हैं। मैं कहूंगा कि यह सब अभ्यास में किए गए मेरे प्रयासों, कोचों और कप्तान से मिले समर्थन के कारण संभव हुआ, जब मैं रन नहीं बना पा रहा था या अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहा था।'