Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान राॅयल्स के बीच आईपीएल 2020 का 54वां मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। प्लेऑफ में जाने के लिए ये मैच दोनों टीमों के लिए निर्णायक रहने वाला है क्योंकि जो टीम इस मैच में हारेगी उसकी प्लेऑफ की उम्मीद भी खत्म हो जाएगी। वहीं जीतने वाली टीम को प्लेऑफ के लिए उनसे उपर चल रही टीमों के हारने की कामना करनी होगी। 

हेड टू हेड 

दोनों टीमों के बीच 21 बार आईपीएल मैच हुआ है जिसमें केकेआर ने 11 और राॅयल्स ने 10 बार जीत हासिल की है। ऐसे में ये मुकाबला बराबर का रहने वाला है। 

पिछला आईपीएल मैच (केकेआर बनाम राॅयल्स) 

राॅयल्स के खिलाफ खेले गए पिछले आईपीएल मैच में कोलकाता ने 37 रन से जीत दर्ज की थी। केकेआर ने 6 विकेट गंवाकर 174 रन बनाए थे जिसके जवाब में राॅयल्स की टीम 9 विकेट गंवाकर 137 रन ही बना सकी थी और हार का मुख देखना पड़ा था। 

अंक तालिका में वर्तमान स्थित 

सबसे मजबूत टीमों से एक नाइट राइडर्स 13 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर 7वें स्थान पर है। 

वहीं राॅयल्स ने भी 13 मे से 6 मैच जीते हैं और उसके भी 12 अंक हैं। लेकिन नेट रन रेट अच्छा होने के कारण वह छठे स्थान पर है। 

दोनों टीमों के पिछले पांच मैच 

केकेआर ने पिछले पांच मैचों में 2 में ही जीत दर्ज की है जबकि 3 में हार मिली है। 

वहीं राॅयल्स को पिछले पांच मैचों में से 3 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। 

बेस्ट परफार्मर खिलाड़ी 

सबसे ज्यादा रन 

शुभमन गिल (KKR) - 404 

संजू सैमसन (KKR) - 374

नीतीश राणा (KKR) - 352

इयोन मॉर्गन (KKR) - 350

स्टीव स्मिथ (RR) - 307 

सबसे ज्यादा विकेट्स 

जोफ्रा आर्चर (RR) - 19

वरुण चक्रवर्ती (KKR) - 15

श्रेयस गोपाल (RR) - 9

पैट कमिंस (KKR) - 8

राहुल तेवतिया (RR) - 7