Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 19वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली पृथ्वी शॉ (51) और डेविड वार्नर (61) की अर्धशतकीय पारियों के बाद शानदार गेंदबाजी के दम पर 44 रन से मैच अपने नाम किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 5 विकेट गंवाकर केकेआर को 216 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में केकेआर की टीम 19.4 ओवर में 171 रन पर ऑल आउट हो गई और मैच हार गई। 

दिल्ली कैपिटल्स (पहली पारी) 

  • पृथ्वी शॉ (29 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 51 रन) अर्धशतकीय पारी खेलकर वरुण चक्रवर्ती की 9वें ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड हुए। 
  • ऋषभ पंत ने 14 गेंदों पर 2 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 27 रन बनाए और आंद्रे रसेल की 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उमेश यादव के हाथों कैच आउट हुए। 
  • ललित यादव मात्र एक रन बनाकर नरेन की 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। 
  • नरेन की 16वें ओवर की पहली गेंद पर रोवमैन पॉवेल ने हवा में शॉट खेला और रिंकू सिंह ने दौड़कर कैच लपक लिया और वह 8 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।  
  • डेविड वार्नर 17वें ओवर की चौथी गेंद पर रहाणे को कैच थमा बैठे और पवेलियन लौट गए। इस दौरान उमेश यादव गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने 45 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। 

कोलकाता नाइट राइडर्स (दूसरी पारी) 

  • वेंकटेश अय्यर 18 रन की पारी खेलकर आउट हुए। वह खलील अहमद की तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षर को कैच थमा बैठे और पवेलियन लौट गए। 
  • खलील अहमद की 5वें ओवर की चौथी गेंद पर रहाणे 8 रन बनाकर ठाकुर के हाथों कैच आउट हुए। 
  • 12वें ओवर में ललित यादव गेंदबाजी पर उतरे और ओवर की चौथी गेंद पर नितीश राणा को शिकार बनाया। राणा 20 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 30 रन बनाकर पृथ्वी शॉ के हाथों कैच आउट हुए। 
  • श्रेयस अय्यर कुलदीप यादव की 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पंत के हाथों स्टंप्ड आउट हुए। उन्होंने 33 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। 
  • सैम बिलिंग्स 15वें ओवर की चौथी गेंद पर ललित के हाथों कैच आउट हुए। इस दौरान खलील गेंदबाजी पर थे। उन्होंने 9 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 15 रन बनाए। 
  • पैट कमिंस 3 गेंदों पर 4 रन की छोटी पारी खेलकर कुलदीप की 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। 
  • कुलदीप ने 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सुनील नारायण को भी आउट कर दिया जो 2 गेंदों पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 
  • कुलदीप ने 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर उमेश यादव का कैच पकड़कर उन्हें गोल्डन डक किया।  
  • आंद्रे रसेल आखिरी 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रीज लाइन पर खड़े ललित यादव के हाथों कैच आउट हुए। इस दौरान ठाकुर गेंदबाजी पर थे। रसेल ने 21 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 24 रन बनाए। 
  • ठाकुर ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर राशिख सलाम का आखिरी विकेट लिया। वह 7 रन बनाकर रोवमैन पॉवेल के हाथों कैच आउट हुए। 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 29
दिल्ली - 12 जीते
केकेआर - 16 जीते
एक मैच - कोई नतीजा नहीं

पिच रिपोर्ट 

इस सीजन में औस बड़ा कारक रही है। अय्यर ने एक मैच में खेलने की स्थिति को "स्विमिंग पूल" कहा था। हालांकि मुंबई में दिन के खेल में ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। यह ब्रेबोर्न में केवल दूसरा मैच है जो दिन में हो रहा है। पहला दिल्ली ने जीता था और कुलदीप ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। 

प्लेइंग इलेवन 

कोलकाता नाइट राइडर्स : अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिख सलाम, वरुण चक्रवर्ती

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद