Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: बेशुमार दौलत से भरपूर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च को मुंबई के आइकोनिक वानखेड़े स्टेडियम में होगा। मौजूदा चैम्पियन मुंबई इडियंस टीम अपने घर में खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स से खिताब बचाने के अपने अभियान का आगाज करेगी। ऐसे में आईपीएल शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राईडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम को बड़ा झटका लगा है। जहां उनके लेग स्पिनर प्रवीण तांबे (Pravin Tambe) पर बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) में खेलने पर रोक लगा दी गई है।

प्रवीण तांबे आईपीएल 2020 से बाहर होने का कारण 

दरअसल, तांबे ने कुछ और विदेशी टी20 लीग भी खेला था जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है। बीसीसीसी (Board of Control for Cricket in India) के नियमों के अनुसार कोई भी खिलाड़ी बिना संन्यास लिए विदेशी लीग में भाग नहीं ले सकता। आपको बता दें कि प्रवीन तांबे को पिछले महीने हुई आईपीएल नीलामी में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा था। तांबे इससे पहले भी आईपीएल खेल चुके हैं। उन्होंने 2013 में 41 साल की उम्र में आईपीएल पदार्पण किया था। 2013 से 2016 के बीच चार सीजन में उन्होंने कुल 33 आईपीएल मैच खेले, जिसमें 28 विकेट लिए।