Sports

खेल डैस्क : बेंगलुरु के मैदान पर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को सेमीफाइनल की राह दिखा दी। मैच में श्रीलंकाई टीम जब पहले खेलने उतरी थी तो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने अपनी धार दिखाते हुए श्रीलंका को 171 रन तक ही रोक दिया। मैच में ऐसे कई ट्विस्ट जुड़े जिसपर फैंस की सीधी नजरें गईं। एक ऐसा ही घटनाक्रम 24वें ओवर में हुआ जब श्रीलंकाई टीम 8 विकेट गंवाकर खेल रही थी। लॉकी ने श्रीलंकाई बल्लेबाज करुणारत्ने को पवेलियन की राह दिखा दी। अगले गेंद खेलने चमीरा मैदान पर आए थे लेकिन वह लॉकी की गेंद पर गच्चा खा गए।

 

हुआ यूं कि लॉकी काफी तेज गति से गेंदबाजी कर रहे थे। श्रीलंकाई टीम  123 रन पर ही 8 विकेट गंवा चुकी थी। ऐसे में चमीरा मैदान पर आते ही डिफेंसिव मोड में दिखे। ओवर की चौथी गेंद जोकि फुलटॉस थी को चमीरा के पैड पर जा लगी। न्यूजीलैंड के प्लेयरों को ऐसे लगा जैसे चमीरा बिल्कुल विकेटों के सामने थे। सभी प्लेयर डीआरएस लेने की मांग करने लगे। डीआरएस लिया गया तो पाया गया कि गेंद ने बल्ले का मोटा किनारा लिया था। यह जब मैदान पर लगी स्क्रीन पर दिखाया गया ते न्यूजीलैंड के लगभग सभी प्लेयर हंसते हुए हाथ से अपना मुंह छिपाते हुए दिखे। देखें वीडियो-

 

 

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका को 46.4 ओवर में 171 रन पर ढेर कर दिया। ट्रेंट बोल्ट ने 3, लॉकी फर्ग्यूसन, मिशेल सेंटनर और रचिन रवीन्द्र ने 2-2 विकेट लिए श्रीलंका के कुसल परेरा 28 गेंदों पर 51 रन बना पाए। जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने डेवोन कॉनवे के 45, रचिन रविंद्र के 42, डेरिल मिचेल के 43 और ग्लेन फिलिप्स के 17 रन की बदौलत जीत हासिल कर ली। 

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टॉम लैथम (विकेटकीपर), टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन 

श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका