खेल डैस्क : क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket World Cup 2023) के तहत धर्मशाला के मैदान पर खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने अपने वनडे फार्मेट में 150 विकेट पूरे कर लिए। 28 साल के रबाडा ने यह उपलब्धि महज 95 पारियों में अपने नाम की। ऐसा कर उन्होंने हमवत्न डेल स्टेन का रिकॉर्ड महज एक पारी से तोड़ दिया है। रबाडा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में 56 रन देकर 2 विकेट लिए थे। देखें आंकड़े-
दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे तेज 150 विकेट
89 पारियां : ऐलन डोनाल्ड
89 पारियां : मोर्ने मार्केल
89 पारियां : इमरान ताहिर
95 पारियां : कागिसो रबाडा
96 पारियां : डेल स्टेन
वनडे फार्मेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई बॉलर मिचेल स्टार्क के नाम पर हैं जिन्होंने 77 पारियों में ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसके बाद पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक (78 पारियां) और फिर अफगानिस्तान के राशिद खान (80 पारियां) का नाम आता है।
मैच की बात करें तो नीदरलैंड्स की शुरूआत खराब रही थी। ओपनर विक्रमजीत सिंह 1, मैक्स 17 तो कोलिन एकरामान 13 तो बास डी लीडे 2 रन बनाकर आऊट हो गए। नीदरलैंड ने जब 50 रन पर ही चार विकेट गंवा लिए थे। 27वें ओवर तक जाते ही साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 19 तो तेजा 20 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड ने मोर्चा संभाला और 59 गेंदों पर 78 रन बनाकर टीम को 245 रन तक पहुंचा दिया। लोगन ने 10, वेन डर मार्वे 19 गेंदों पर 29 तो आर्यन दत्त 9 गेंदों पर 23 रन बनाने में सफल रहे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
नीदरलैंड्स : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्जी।