Sports

नई दिल्ली : मैनचैस्टर के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में इंगलैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने न सिर्फ अपनी टीम को बुरी शुरुआत से उभारा बल्कि सेंचुरी लगाकर कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। बेयरस्टो ने 116 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की। यह वनडे करियर में उनकी 10वीं सेंचुरी थी अब वह जेसन रॉय और जोस बटलर से आगे निकल गए हैं।

इंगलैंड की ओर से सबसे ज्यादा सेंचुरी
16 जो रूट
13 इयोन मोर्गन
12 मार्केस ट्रैसकोथिक
10 जॉनी बेयरस्टो
9 जेसन रॉय
9 जोस बटलर
इसी तरह इंगलैंड की ओर से सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का उन्होंने डेविड गावर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। गावर ने वनडे में 3170 रन बनाए थे। बता दें कि जॉनी बेयरस्टो इस समय शानदार फॉर्म मे ंचल रहे हैं। अगर वनडे सीरीज का दूसरा मैच छोड़ दिया जाए तो पहले मैच में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। 
साऊथहैम्प्टन के मैदान पर खेले गए पहले वनडे में उन्होंने 84 रन बनाए थे। वहीं, तीसरे वनडे में शतक लगाकर उन्होंने अपनी मजबूत फॉर्म का सबूत दे दिया। बेयरस्टो की फॉर्म से सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी बेहद खुश होगी क्योंकि बेयरस्टो ने पिछले साल भ्भी अच्छे रन बनाए थे इस बार भी उनसे यही उम्मीद होगी।