Sports

जाफना , श्रीलंका ( निकलेश जैन ) श्रीलंका के उत्तरी हिस्से की राजधानी जाफना में सम्पन्न हुए जाफना इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब भारत के 56 वर्षीय इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख नें अपने नाम कर लिया है । कुल 747 खिलाड़ियों के बीच हुए इस टूर्नामेंट में 10 राउंड के बाद अपराजित रहते हुए 8 जीत और 2 ड्रॉ के साथ अनूप देशमुख नें 9 अंक बनाते हुए बेहतर टाईब्रेक के आधार पर पहला स्थान हासिल किया , इस दौरान उन्होने बेहद महत्वपूर्ण नौवे राउंड में टॉप सीड 2400 रेटेड श्रीलंका के दिलशान लियांगे को पराजित किया । भारत के ही अनुभवी इंटरनेशनल मास्टर शेखर चन्द्र साहू भी 9 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहे जबकि श्रीलंका के इसरु अलहकून 8.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे ।

PunjabKesari

इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के साथ सब जूनियर नेशनल और नेशनल जूनियर खेला करते थे , भारतीय शतरंज मे उन्होने विदित गुजराती,अभिजीत गुप्ता जैसे कई बड़े खिलाड़ियों को प्रशिक्षण भी दिया है और कई मौको पर भारतीय टीम के प्रशिक्षक रहे है ।