Sports

खेल डैस्क : लखनऊ के एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 180 रन बनाए। गुजरात की इस मजबूत स्थिति तक पहुंचाने में ओपनिंग बल्लेबाजों शुभमन गिल और साई सुदर्शन का बड़ा रोल रहा जिन्होंने अर्धशतक जड़े। सुदर्शन का इस सीजन में रिकॉर्ड शानदार चल रहा है। अक्टूबर 2001 में तमिलनाडु के चेन्नई में खेल-प्रेमी परिवार में जन्मे सुदर्शन के पिता आर. भारद्वाज दक्षिण एशियाई खेलों में धावक थे। जबकि मां उषा राज्य स्तर पर वॉलीबॉल खेलती थीं। सुदर्शन ने छोटी उम्र से ही क्रिकेट में रुचि दिखाई। उन्होंने चेन्नई के स्थानीय अकादमियों में अपनी प्रतिभा को निखारा, आयु-वर्ग टूर्नामेंटों में अपने शानदार ड्राइव और शांत स्वभाव से प्रभावित किया।

 

आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन का प्रदर्शन
साई सुदर्शन के लिए आईपीएल 2025 शानदार जा रहा है। वह अब तक छह मैचों में 4 फिफ्टी बना चुके हैं और ऑरेंज कैप की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 74 रन बनाकर शुरूआत की थी। इसके बाद मुंबई के खिलाफ भी 63 रन बनाए। आरसीबी के खिलाफ जब वह 49 रन बनाकर आऊट हुए तो हैदराबाद के खिलाफ 5 रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए। राजस्थान के खिलाफ वह 82 तो अब लखनऊ के खिलाफ 56 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।

 

साई सुदर्शन ने लखनऊ के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद कहा कि आज विकेट थोड़ा मुश्किल था, मुझे लगा कि यह वास्तव में अच्छा नहीं आ रहा है, लेकिन मैंने और शुबी ने पावरप्ले के छह ओवरों में बहुत बढ़िया खेला। इससे हमें गति मिली और हमें इस बेहतरीन प्रदर्शन को खत्म करने का एक अच्छा मंच मिला। पहले कुछ ओवरों में, हमें वास्तव में ऐसा महसूस नहीं हुआ, लेकिन 3-4 ओवरों के बाद, जब चमक खत्म हो गई, तो विकेट थोड़ा अलग हो गया। हमने बातचीत की कि विकेट थोड़ा धीमा हो सकता है, लेकिन साथ ही, हम स्ट्राइक रेट कम नहीं करना चाहते थे। गति और सही क्षेत्रों में बदलाव से बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है। बहुत सारी गेंदें नीचे भी जा रही हैं।


ऐसा रहा मुकाबला
एक बार फिर से निकोल्स पूरन का अर्धशतक लखनऊ सुपर जायंट्स के काम आया और उनकी टीम ने एकाना स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया। हालांकि इससे पहले शुभमन गिल ने 60 तो साई सुदर्शन ने 56 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरूआत दी थी। लेकिन इनके विकेट गिरते ही मध्यक्रम बिखर गया। टीम 20 ओवरों में 180 तक ही पहुंच पाई। जवाब में मार्करम और पंत ने लखनऊ को तेजतर्रार शुरूआत दी। ओपनिंग पर आए पंत ने 21 रन बनाए तो वहीं, मार्करम ने 31 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 58 रन बनाए। इसके बाद निकोल्स पूरन ने 24 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया।