Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : आईपीएल 2023 के 49वें मैच में मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन बल्लेबाजी करने आई मुंबई टीम का खराब प्रदर्शन देखने को मिला। लिहाजा, मुंबई ने 8 विकेट खोकर 140 का लक्ष्य दिया था, जिसे चेन्नई ने 14 गेंदें रहते हासिल कर लिया। वहीं रोहित शर्मा ओपनिंग करने की बजाय तीसरे नंबर पर आए। रोहित ने धोनी की टीम से मिली हार के बाद साफ किया कि उनकी यह एक चाल थी जो फेल साबित हो गई।

दरअसल, रोहित ने खुद को इसलिए तीसरे नंबर पर उतारा ताकि स्पिनरों के खिलाफ वह खेल सकें क्योंकि तिलक वर्मा टीम में नहीं थे। रोहित ने कहा, ''हमने इतना बड़ा स्‍कोर नहीं किया कि हमारे गेंदबाज इसको बचा पाते। मेरे तीसरे नंबर पर आने की वजह यही थी कि मैंने सोचा था कि यह सही रहता क्‍योंकि हमने तिलक वर्मा को खो दिया था और हम चाहते थे कि स्पिनरों को मध्‍यक्रम में भारतीय बल्‍लेबाज खेले लेकिन ऐसा हो नहीं सका।''

रोहित ने स्पिनर पीयूष चावला की प्रशंसा की, जिन्होंने मुंबई के लिए 25 रन देकर 2 विकेट लेते हुए किफायती गेंदबाजी की। रोहित ने कहा, ''पीयूष चावला ने बहुत अच्‍छी गेंदबाजी की। हम चाहते हैं कि बाकी गेंदबाज उनसे सीखे और हमें मैच जिताएं। इस साल अगर आप देखो तो होम टीम के पास एडवाएंटेज नहीं रहा है। हां अगले दो मैच हमारे लिए बहुत अहम हैं।''

मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 140 रन का लक्ष्य रखा। चेन्नई ने यह लक्ष्य 17.4 ओवर में हासिल कर लिया। चेपक की धीमी पिच पर नेहाल वढेरा (51 गेंद, 64 रन) के अलावा मुंबई का कोई बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका। इस युवा बल्लेबाज ने सूर्यकुमार यादव और ट्रिस्टन स्टब्स के साथ दो अर्द्धशतकीय साझेदारियां करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। यह स्कोर हालांकि चेन्नई को हराने के लिये काफी नहीं था। डेवोन कॉनवे ने 42 गेंद पर चार चौकों के साथ 44 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेलकर मेजबान टीम को जीत तक पहुंचा दिया। चेन्नई 11 मैचों में छह जीत और चार हार के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है, जबकि मुंबई 10 मैचों में पांच जीत और पांच हार के साथ छठे स्थान पर है। लखनऊ सुपर जाएंट्स 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।