Sports

गुवाहाटी : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने शनिवार को कहा की ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में दो विकेट झटकने ने अंतर पैदा दिया जिससे उनकी टीम को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 57 रन की हार झेलनी पड़ी। बोल्ट (39 रन देकर तीन विकेट) ने लगातार गेंदों पर पृथ्वी साव और मनीष पांडे के विकेट गंवा दिये जिससे दिल्ली कैपिटल्स 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ विकेट पर 142 रन ही बना सकी और उसे लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। 

वॉर्नर ने मैच के बाद कहा, ‘‘ट्रेंट बोल्ट पावरप्ले में कितना अच्छा गेंदबाज है, उससे यह श्रेय नहीं ले सकता, उसने बेहद शानदार गेंदबाजी की। यहां आकर 200 रन के लक्ष्य का पीछा करना और पावरप्ले में शुरुआती विकेट गंवा देना काफी चुनौतीपूर्ण था। '' वॉर्नर ने 65 रन की पारी खेली लेकिन वह खतरनाक नहीं दिखायी दिये। वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने युजवेंद्र चहल (27 रन देकर तीन विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (25 रन देकर दो विकेट) की स्पिन जोड़ी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘अश्विन बल्लेबाजों को काफी अच्छी तरह से पढ़ लेता है। वह हमेशा बल्लेबाज को देखकर अंदाजा लगाता रहता है। ''