Sports

खेल डैस्क : रॉयल चॅलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2023 में अब आगे की राह मुश्किल हो गई है। वह 10 में से पांच जीत और पांच हार के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर हैं। पिछले पांच मुकाबलों में यह उनकी दूसरी हार है। अब उनके सामने चार मुकाबले हैं अगर उन्होंने प्लेऑफ के लिए आगे बढऩा है तो मुंबई, राजस्थान, हैदराबाद और गुजरात से टक्कर लेकर उन्हें हराना होगा। 

IPL 2023, IPL Point table Latest, Orange Cap latest, Purple Cap Latest, cricket, आईपीएल 2023, आईपीएल पॉइंट टेबल नवीनतम, ऑरेंज कैप नवीनतम, पर्पल कैप नवीनतम, क्रिकेट


गुजरात टाइटंस अभी भी अंक तालिका में पहले नंबर पर बनी हुई है। उन्होंने 10 में से सात मुकाबले जीते हैं। उनका नेट रन रेट +0.752 है। चेन्नई सुपर किंग्स 11 मैचों में छह जीत और चार हार के साथ दूसरे स्थान पर है। लखनऊ और राजस्थान तीसरे और चौथे स्थान पर है। 

IPL 2023, IPL Point table Latest, Orange Cap latest, Purple Cap Latest, cricket, आईपीएल 2023, आईपीएल पॉइंट टेबल नवीनतम, ऑरेंज कैप नवीनतम, पर्पल कैप नवीनतम, क्रिकेट


ऑरेंज कैप : फाफ डु प्लेसिस बाहर
फाफ ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में 45 रन बनाए और ऑरेंज कैप एक बार फिर से अपने नाम कर ली। फाफ के 10 मैचों में 467 रन हो गए हैं। उनके बल्ले से 35 चौके और 28 छक्के निकल चुके हैं। वहीं, विराट कोहली ने भी टॉप 5 में एंट्री मार ली है। उनके 10 मैचों में 376 रन है। 

 

IPL 2023, IPL Point table Latest, Orange Cap latest, Purple Cap Latest, cricket, आईपीएल 2023, आईपीएल पॉइंट टेबल नवीनतम, ऑरेंज कैप नवीनतम, पर्पल कैप नवीनतम, क्रिकेट


पर्पल कैप : तुषार देशपांडे टॉपर
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे 11 मैचों में 19 विकेट के साथ टॉप विकेटटेकर बन गए हैं। उनके बाद गुजरात के दो गेंदबाज मोहम्मद शमी और राशिद खान का नाम आता है जिनके नाम 18-18 विकेट दर्ज हैं।