Sports

खेल डैस्क : दिल्ली कैपिटल्स की टीम जब डीवाई पाटिल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने उतरेगी तो उन्हें सबसे बड़ा खतरा केएल राहुल से होगा। राहुल का लखनऊ की संभावित प्लेइंग-11 में खेलने वाले 5बॉलरों के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा है। खास तौर शार्दुल ठाकुर की गेंदों पर तो वह 192 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। सीजन में वैसे भी केएल राहुल 3 मैचों में 108 रन बना चुके हैं। पिछले ही मुकाबले में उन्होंने 60 से ज्यादा रन बनाकर अपनी टीम को मजबूती दी थी। ऐसे में एक बार फिर से उनके बल्ले से रन निकालने की संभावना बन रही है। 

IPL 2022, KL Rahul, IPL, Lucknow Supergiants, Delhi Capitals, आईपीएल 2022, केएल राहुल, आईपीएल, लखनऊ सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, Cricket news in hindi, sports news, LSG vs DC, DC vs LSG

केएल राहुल बनाम
अक्षर पटेल : रन 13, गेंद 14, विकेट 2, स. रेट 92.9
शार्दुल ठाकुर : रन 54, गेंद 28, विकेट 1, स. रेट 192.9
कुलदीप यादव : रन 6, गेंद 3, विकेट 0, स. रेट 200.0
एनरिक नॉर्टजे : रन 10, गेंद 8, विकेट 0, स. रेट 125.0
मुस्तफिजुर रहमान : रन 25, गेंद 18, विकेट 0, स. रेट 138.9

IPL 2022, KL Rahul, IPL, Lucknow Supergiants, Delhi Capitals, आईपीएल 2022, केएल राहुल, आईपीएल, लखनऊ सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, Cricket news in hindi, sports news, LSG vs DC, DC vs LSG

केएल राहुल आईपीएल के पिछले चार सीजन से 500+ रन बना रहे हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने भारी भरकम राशि देकर अपनी टीम का कप्तान बनाया है। लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर हैं। प्रदर्शन की बात की जाए तो सीजन में लखनऊ ने अब तक तीन मैचों में 2 जीते हैं। वह प्वाइंट टेबल में पांचवें स्थान पर बनी हुई है।

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय, अवेश खान, रवि बिश्नोई।

दिल्ली : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह/यश ढुल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, मुस्तफिजुर रहमान।