Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी के लिए राजस्थान रॉयल्स की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार अंदाज में शुरूआत दी। राजस्थान के लिए ओपनिंग जोड़ी के तौर पर आए जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। दोनों ही बल्लेबाजों ने दिल्ली के गेंदबाजों को विकेट लेने नहीं दिया और ताबड़तोड़ अंदाज में रन बना। दोनों ही बल्लेबाजों ने राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी के साथ ही दोनों बल्लेबाजों ने अपने नाम एक रिकॉर्ड कर लिया।

लय में चल रहे जोस बटलर को दिल्ली के खिलाफ देवदत्त पडिक्कल का अच्छा साथ मिला। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले पावरप्ले का फायदा उठाया और दिल्ली के गेंदबाजों की अच्छी क्लास लगाई। फिर उसके बाद भी दोनों बल्लेबाज रूके नहीं और राजस्थान के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बना दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 155 रन जोड़े। इससे पहले राजस्थान के लिए बेन स्टोक्स और संजू सैमसन ने साल 2020 में 152 रन की नाबाद साझेदारी निभाई थी। देखें आंकड़े - 

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए सर्वोच्च साझेदारी

155 : पडिक्कल/बटलर (2022)
152* : स्टोक्स/सैमसन (2020)
150 : बटलर/सैमसन (2021)
 
2022 आईपीएल में सबसे बड़ी साझेदारी

165 - उथप्पा/दुबे
155 - बटलर/पडिक्कल*
118 - डुप्लेसिस/कोहली
107 - फिंच/अय्यर