खेल डैस्क : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर से अपनी अच्छी फॉर्म का सबूत दिया। बुमराह ने 25 रन देकर तीन विकेट निकाले और दिल्ली को बड़े स्कोर तक जाने से रोक दिया। बुमराह ने इसीके साथ मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। उन्होंने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है। देखें रिकार्ड-
मुंबई की ओर से सर्वाधिक विकेट
195 लासिथ मलिंगा
148 जसप्रीत बुमराह
147 हरभजन सिंह
91 जयदेव उनादकट
90 आरपी सिंह

वहीं, आईपीएल में सबसे ज्यादा बार पारी में तीन विकेट की बात की जाए तो बुमराह 19 बार यह कारनामा कर टॉप पर बने हुए हैं। उन्होंने पहले मलिंगा भी 19 बार यह रिकॉर्ड बना चुके हैं। इस लिस्ट में अमित मिश्रा (17), डीजे ब्रावो (16), उमेश यादव (16) और युजी चहल (15) का नाम है।
अगर सीजन में बुमराह के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 14 मैचों में 7.18 की इकोनमी के साथ 15 विकेट निकाली हैं। उन्होंने किफायती गेंदबाजी की। 6 मैच ऐसे भी रहे जिसमें उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। बुमराह ने कोलकाता के खिलाफ महज 10 रन देकर 5 विकेट लेकर वापसी की थी। अब आखिरी मैच में उन्होंने दिल्ली के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में 25 रन देकर 3 विकेट चटका लिए।
यह भी पढ़ें:- Former Wrestler Lana ने एक वीडियो से कमाए 20 हजार डॉलर, शुरू किया है यह काम
यह भी पढ़ें:- Nives Celsius का खुलासा- फुटबॉल पिच पर की थी पति की यह ख्वाहिश पूरी