नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के दौरान कई बड़े प्लेयर अपनी फॉर्म को हासिल करने के लिए ही जूझते रहे। कई ऐसे प्लेयर भी रहे जिन्होंने सीजन की शुरुआत तो अच्छी की लेकिन आगे जाते ही वह रनों के लिए तरसने लगे। आइए जानते हैं ऐसे क्रिकेटरों के बारे में जो इस सीजन को जिंदगी में कभी याद नहीं करना चाहेंगे।
एमएस धोनी, चेन्नई सुपर किंग्स

39 साल के धोनी का बल्ले के साथ चेन्नई के लिए सबसे खराब सीजन रहा। उनकी टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई। धोनी ने 12 पारियों में सिर्फ 200 रन बनाए। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 47 रहा। वह चेन्नई के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते थे लेकिन उनके नाबाद रहते भी टीम मैच गंवाती गई। रन : 200
शेन वॉटसन, चेन्नई सुपर किंग्स

39 साल के वाटसन और फाफ डु प्लेसिस ने 181 रन की साझेदारी कर सीएसके को पंजाब पर 10 विकेट से जीत जरूर दिलाई थी लेकिन इस पारी के बाद और पहले वॉटसन का बल्ला रन बनाने के लिए तरसता रहा। वह चेन्नई को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए। जिसका खामियाजा चेन्नई को प्लेऑफ से बाहर होकर भुगतना पड़ा। उन्होंने अब संन्यास ले लिया है। रन : 299
पृथ्वी शॉ, दिल्ली कैपिटल्स

20 साल के पृथ्वी शॉ ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 5 अक्टूबर को 23 गेंदों में 42 रन की पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा। लेकिन सीजन के आखिरी छह मुकाबलों में वह 19, 4, 0, 0 और 7 रन ही बना पाए। खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें दो मैचों से बाहर भी कर दिया गया था। उनकी जगह अजिंक्य रहाणे ने ली। रन : 228
ग्लेन मैक्सवेल, किंग्स इलेवन पंजाब

32 साल के मैक्सवेल से किंग्स इलेवन पंजाब को काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह पूरे सीजन में रन बनाने के लिए तरसते रहे। मैक्सवेल का उच्चतम स्कोर इस सीजन में 24 गेंदों में 32 रन था। खास बात यह है कि वह इस सीजन में एक भी छक्का नहीं लगा पाए। रन : 108
आंद्रे रसेल, कोलकाता नाइट राइडर्स

32 साल के आंद्रे रसेल के लिए जितना अच्छा 2019 का सीजन गया था उतना ही खराब 2020 का सीजन रहा। 2019 में रसेल ने 56.67 की औसत से 510 रन बनाए थे लेकिन इस सत्र में वह चल नहीं पाए। घुटने की चोट ने भी उनकी परेशानी बढ़ाई। रसेल ने 13.00 की औसत से कुल 117 रन ही बनाए। विकेट : 6, रन : 117
एरोन फिंच, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

33 साल के फिंच आरसीबी की ओर ओपनिंग पर आए लेकिन सफल नहीं हो पाए ट्वंटी-20 क्रिकेट के धुरंधर के रूप में जाने जाते फिंच की जगह बेंगलुरु के लिए नए बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल अधिक सफल रहे। फिंच ने सीजन में 236 रन बनाए। जिसमें केवल एक अर्धशतक था। उनकी जगह जोश फिलिप को भी टीम में शामिल किया गया। रन : 236
पैट कमिंस, कोलकाता नाइट राइडर्स

27 साल के पैट कमिंस सीजन के सबसे महंगे गेंदबाजों में से एक हैं। लेकिन उन्होंने अपने पहले 10 मैचों में सिर्फ तीन विकेट लिए। इसके बाद अंतिम चार मैचों में उन्होंने नौ विकेट लिए। हालांकि इसके बावजूद केकेआर टीम बाहर हो गई। विकेट : 12