Sports

जिंहुआ (चीन) : भारत की सेपकटकरॉ महिला रेगु टीम ने शुक्रवार को यहां एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता। इन खेलों में महिला सेपकटकरॉ टीम का यह पहला पदक है। भारतीय महिला टीम को रेगु स्पर्धा के सेमीफाइनल में थाईलैंड ने 21-10, 21-13 से हराया। 

अयेकपम माईपाक देवी, ओइनम चाओबा देवी, खुशबू, एलांगबम प्रिया देवी और एलंगबम लीरेंटोम्बी देवी की भारतीय टीम सेमीफाइनल में गत चैम्पियन थाईलैंड को कड़ी टक्कर नहीं दे सकी। मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक साथ फोटो खिंचवाई। भारतीय टीम के कोच हेमराज ने कहा, ‘हमारे खिलाड़ी थाईलैंड के खिलाफ अपने सेमीफाइनल मैच की यादों को अपने साथ रखना चाहते थे। वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और हमारी टीम के लिए उनके खिलाफ खेलना एक शानदार पल था।' 

सेपकटकरॉ में सेमीफाइनल में हार का सामना करने वाली दोनों टीमों को कांस्य पदक मिलता है। एशियाई खेलों में महिलाओं के सेपकटकरॉ में यह पहला जबकि देश के लिए केवल दूसरा पदक है। भारतीय पुरुष रेगु टीम ने 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था।