Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: बंगलादेश के खिलाफ 3 नवंबर से दिल्ली में शुरू हो रही भारत की तीन मैचों की टी-20 और उसके बाद टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। आगामी टी20 सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है तो रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है। 

PunjabKesari

विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टी-20 टीम में शामिल किया गया है। वहीं युवा खिलाड़ी शिवम दुबे को भी टीम में जगह मिली है। भारत और बांग्लादेश के बीच पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज और इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा है। 

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की T20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है....

1 T20 टीम :
 रोहित शर्मा (कैप्टन), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), वाशिंगटन सुंदर, क्रुनाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, दीपक चहर, खलील अहमद, शिवम दूबे, शार्दुल ठाकुर।

2 टेस्ट टीम : विराट कोहली (कैप्टन), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, साहा (wk), आर जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल, शुभम गिल, ऋषभ पंत ।