Sports

नई दिल्ली : भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) के अनुसार डीपी वर्ल्ड टूर के अंतर्गत हीरो इंडियन ओपन के 2025 चरण का आयोजन 27 से 30 मार्च तक होगा और इसकी पुरस्कार राशि इस साल की तरह 2.5 करोड़ अमरीकी डॉलर होगी।

आईजीयू ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इंडियन ओपन 1964 में अपने उद्घाटन चरण के बाद से ही भारतीय गोल्फ संघ की संपत्ति है। हीरो मोटोकॉर्प टूर्नामेंट का मुख्य प्रायोजक बना रहेगा। वे 2005 से मुख्य प्रायोजक हैं।

टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष एसके शर्मा ने कहा कि हमें 17वें चरण के लिए लगातार मुख्य प्रायोजक हीरो मोटोकॉर्प का संरक्षण प्राप्त करके खुशी हो रही है। पिछले कुछ वर्षों में टूर्नामेंट का दायरा बढ़ता ही गया है और इस बार भी यह डीपी वर्ल्ड टूर पर एशियाई स्विंग का अंतिम पड़ाव होगा।