Sports

नई दिल्ली : भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर त्रिकोणीय सीरीज के लिए शुक्रवार को यहां 18 सदस्यीय जूनियर महिला हाकी टीम की घोषणा की। सुमन देवी थौदाम के नेतृत्व में यह टीम तीन से आठ दिसंबर तक ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में भाग लेगी। इस टूर्नामेंट में भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के अलावा तीसरी टीम न्यूजीलैंड की होगी।

भारतीय टीम चार दिसंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरु करेगी जबकि टूर्नामेंट का पहला मुकाबला तीन दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। जूनियर महिला टीम के कोच बलजीत सिंह ने कहा, ‘इस साल हमें आयरलैंड और बेलारुस के खिलाफ खेलने से अच्छा अनुभव मिला है। हमें उम्मीद है कि आस्ट्रेलिया में कड़ी चुनौती मिलेगी।'

टीम : बिचु देवी खरीबाम, रश्नप्रीत कौर, सुमन देवी थौदाम (कप्तान), इशिका चौधरी (उप-कप्तान), प्रियंका, महिमा चौधरी, मरीना लालरामिंघाकी, गगनदीप कौर, प्रभलीन कौर, मरियाना कुजूर, चेतना, रीत, बलजीत कौर, अजमिना कुजूर, ब्यूटी डुंगडुंग, शर्मिला देवी, दीपिका, लालरिंडिकी।