Sports

अहमदाबाद : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हरा दिया है। एक तरफ जहां भारतीय पुरुष टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे हैं। वहीं, महिलाओं ने न्यूजीलैंड जीत हासिल कर भारतीय क्रिकेट फैंस को राहत दी है। अहमदाबाद में न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में ब्रुक हैलिडे की 86 रन की पारी की बदौलत पहले खेलते हुए 232 रन बनाए थे। अनुभवी दीप्ति शर्मा ने 3 जबकि प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट लिए। जवाब में भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 100, यस्तिका भाटिया ने 35, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 59, जेमिमा रोड्रिग्ज ने 22 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। 

 


 

न्यूजीलैंड 232 (49.5 ओवर)
- भारतीय गेंदबाजों ने पारी की शुरुआत से ही सटीक लाइन-लेंथ से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशानी में रखा। जेमिमा रोड्रिग्स के शानदार थ्रो पर सूजी बेट्स के रन आउट होने से भारत को पहली सफलता मिली। साइमा ठाकोर ने आठवें ओवर में लौरिन डाउन को 1 रन पर पवेलियन की राह दिखाई।

- कप्तान हरमनप्रीत ने 11वें ओवर में गेंद युवा लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा को थमाई और इस गेंदबाज ने शानदार लय में चल रही न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन (नौ रन) को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।

- एक छोर से सतर्कता से खेल रही सलामी बल्लेबाजी जॉर्जिया प्लिमर को प्रिया ने दीप्ति के हाथों कैच कराया। उन्होंने 67 गेंद में 39 रन बनाए। मैडी ग्रीन 15 गेंद में 19 रन बनाकर रन आउट हुई। जिससे न्यूजीलैंड ने 24 ओवर में 88 रन पर 5वां विकेट गंवा दिया। हैलिडे को इसके बाद विकेटकीपर इजाबेल गेज (49 गेंद में 25 रन) के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला और दोनों ने छठे विकेट के लिए 64 रन जोड़कर मैच में टीम की वापसी कराई।

- हैलिडे ने थकान हावी होने के बावजूद कुछ बड़े शॉट लगाये। वह 46वें ओवर में दीप्ति की गेंद पर राधा यादव को कैच दे बैठी। आखिरी ओवरों में लिया ताहुहू ने 14 गेंद में नाबाद 24 रन बनाकर न्यूजीलैंड के स्कोर को 232 तक पहुंचाने में मदद की।

 

 

NZW vs INDW, ​​Smriti Mandhana, Harmanpreet Kaur, cricket news, sports, NZW बनाम INDW, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, क्रिकेट समाचार, खेल

 

भारत 236/4 (44.2 ओवर)

- टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही। लंबे समय से शैफाली वर्मा की फार्म पर नजरें टिकी हुई थीं लेकिन वह इस बार भी इसको ठीक नहीं कर पाई। शैफाली का विकेट चौथे ओवर में ही गिर गया। उन्होंने 11 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 12 रन बनाए। 

- शैफाली के साथ स्मृति मंधाना ने एक कोना संभाले रखा और रन बनाना जारी रखा। स्मृति का यस्तिका भाटिया ने भरपूर सहयोग किया। यस्तिका बल्लेबाजी करते हुए काफी अच्छे टच में दिख रही थीं। वह 21वें ओवर में सोफिया डिवाइन की गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठी। यस्तिका ने 49 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 35 रन बनाए।

- स्मृति ने इस दौरान अर्धशतक पूरा किया। उन्हें कप्तान हरमनप्रीत कौर का सहयोग मिला। दोनों ने स्ट्राइक को रोटेट करना जरी रखा और 32वें ओवर में ही 150 का स्कोर पार कर लिया। 

- स्मृति ने एक छोर संभाले रखा और 121 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। अब वह भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाली प्लेयर बन गई हैं। उन्होंने मिताली राज (7) को पीछे छोड़ा। वह 41वें ओवर में आऊट हुई तब तक भारत 209 रन तक पहुंच चुका था।

- स्मृति मंधाना के आऊट होने के बाद भी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रन गति को धीमे नहीं होने दिया। उन्होंने 63 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 59 रन बनाए। जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज ने 18 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 22 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी।
 

 


भारत ने सीरीज भी जीती
भारत इसी के साथ न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी 2-1 से जीत गया। पहला वनडे अहमदाबाद के मैदान पर भारतीय टीम ने 59 रन से जीता था। न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में वापसी करते हुए 76 रन से जीत हासिल की थी। अब तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली।
 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत महिला :
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा।
न्यूजीलैंड महिला : सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, लॉरेन डाउन, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), हन्ना रोवे, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास।