हरारे : आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया ने तैयारी शुरू कर दी। इसी के मद्देनजर भारतीय टीम जिमबाब्वे के महत्वपूर्ण दौरे पर हैं जहां पांच टी20 मुकाबले खेले जाने हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला शनिवार शाम को होना है जिसके चलते शुभमन गिल को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है। पहले टी20 से एक दिन पहले प्रेस वार्ता में शुभमन ने अपने नए ओपनिंग पार्टनर का खुलासा किया है। शुभमन ने पुष्टि कर दी है कि पहले टी20 में उनके साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे। इसके बाद हरारे के मैदान पर रुतुराज गायकवाड़ तीसरे नंबर पर उतरेंगे।
गिल ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अभिषेक मेरे साथ ओपनिंग करेंगे और रुतुराज तीसरे नंबर पर खेलेंगे। रोहित भाई और विराट भाई ने विश्व कप में ओपनिंग की थी और मैं भी टी20 में (पारी की) ओपनिंग करता हूं। इसलिए, मुझे लगता है कि मैं टी20 में ओपनिंग करना चाहूंगा। अभिषेक जोकि भारत के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने के तैयार हैं, पिछले महीने बारबाडोस में भारत द्वारा टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की खाली हुई सीटों को लेकर दावा कर सकेंगे।
गिल ने कहा कि मुझे लगता है कि हमेशा दबाव और उम्मीदें रहती हैं। लेकिन मुझे लगता है कि विराट भाई और रोहित भाई ने जो हासिल किया है, अगर मैं उस चीज तक पहुंचूंगा तो मेरे लिए बहुत सम्मान की बात होगी। हर खिलाड़ी का अपना लक्ष्य होता है, जैसे वह कहां पहुंचना चाहता है। अगर आप वहां पहुंचना चाहते हैं जहां दूसरे लोग पहुंच चुके हैं तो आप पर ज्यादा दबाव होता है। लेकिन उन्होंने जो हासिल किया है या उन्होंने भारत के लिए जो किया है, उसमें कोई दबाव नहीं था क्योंकि वे दोनों यह करने के लिए भारतीय क्रिकेट के आदर्श और दिग्गज खिलाड़ी हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने यह भी कहा कि उनकी नई टीम पर जिम्बाब्वे में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है। एक टीम के रूप में हम जो हासिल करना चाहते हैं, उसके संदर्भ में निश्चित रूप से दबाव है। मुझे लगता है कि आप चाहे कोई भी मैच खेलें, दबाव तो है ही, क्योंकि अगर किसी भी तरह के मैच या स्थिति में खेलने पर कोई दबाव नहीं होगा, तो मुझे नहीं लगता कि उस मैच को खेलने का कोई मतलब है। जब भी आप खेलते हैं तो हमेशा दबाव होता है क्योंकि आप जो भी मैच या टूर्नामेंट खेलते हैं उसमें अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होता है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि नए चक्र का मैच होने के संदर्भ में कोई दबाव है।