Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : जिम्बाब्वे और भारत के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा। जिम्बाब्वे ने पहले मैच में जीत दर्ज की थी जबकि भारत ने वापसी करते हुए दूसरे मुकाबले में 100 रन से जीत दर्ज की। ऐसे में सीरीज अब रोमांचक हो गई है और इस मैच में संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को देखने का मौका मिल सकता है। 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 10
भारत - 7 जीत
जिम्बाब्वे - 3 जीत

पिच रिपोर्ट 

हरारे स्पोर्ट्स क्लब की सतह पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों और स्पिनरों के अनुकूल है। दूसरे टी20आई में खेल से पहले विकेट पर पानी नहीं डाला गया था। इसलिए यह एक बेल्टर की तरह व्यवहार करता था जहां बल्लेबाजों ने पहली पारी में शानदार सफलता हासिल की। 

मौसम 

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा तथा मैच के दौरान आसमान से भरपूर धूप निकलेगी तथा बारिश या आंधी की कोई उम्मीद नहीं है। 

संभावित प्लेइंग 11 

भारत : शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद

जिम्बाब्वे : तदिवनाशे मारुमानी/इनोसेंट कैया/अंतुम नकवी, वेस्ली मधेवेरे, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदंडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तेंदई चतारा