Sports

खेल डैस्क : दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज भारत के खिलाफ दिल्ली के मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में एक आसान स्टंपिंग का मौका छोड़ गए। टीम इंडिया के बल्लेबाज अच्छी शुरूआत के बाद स्कोर को मजबूती से आगे लेकर जा रहे थे तभी अफ्रीकी कप्तान बावुमा ने गेंदबाज केशव महाराज का गेंद थमा दी। महाराज की गेंद को आगे खेलने के चक्कर में श्रेयस लाइन से दूर हो गए। गेंद सीधे विकेटकीपर डिकॉक की ओर निकल गई। डिकॉक हड़बड़ाहट में गेंद पकड़ नहीं पाए और यह उनके ग्लवस से लगकर निकल गई। अय्यर तब क्रीज से काफी बाहर थे। उन्होंने फटाफट क्रीज पर बल्ला रखकर अपना विकेट बचाया। देखें वीडियो-

 

बता दें कि श्रेयस अय्यर का टी-20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। अगर पिछले तीन मुकाबले देखे जाएं तो वह नाबाद ही पवेलियन लौट रहे थे। अय्यर ने पिछले तीन टी-20 में 57, 74 और 73 रन बनाए थे। तीनों ही बार वह नाबाद भी रहे थे। अगर आज वह नाबाद रहते तो डेविड वार्नर के रिकॉर्ड की बराबरी करते। वार्नर लगातार चार पारियों (100*, 60*, 57*, 2*) में नाबाद पवेलियन लौट चुके हैं। 

फैंस ने भी किया ट्रोल