खेल डैस्क : टीम इंडिया टी20 सीरीज जीतने के इरादे से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे मुकाबले के लिए जोहान्सबर्ग की वांडरर्स पिच पर आज उतरेगी। मेहमान टीम अब तक 2 मैच जीतकर 2-1 की बढ़त बना चुकी है और अब वह सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। सबकी नजरें वांडरर्स की पिच पर जमीं हुई है। आइए जानते हैं क्या है इसका रिकॉर्ड-
पिच रिपोर्ट
वांडरर्स की पिच अपनी बल्लेबाजी के अनुकूल स्वभाव के लिए जानी जाती है। पिच पर अच्छा उछाल रहता है। यहां 8.67 प्रति ओवर की स्कोरिंग दर रहती है। टी20ई में आयोजन स्थल पर पहली पारी का औसत स्कोर पिछली 10 पारियों में 185 से अधिक रहा है। इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि बल्लेबाज हावी होने की कोशिश करेंगे। यह मुकाबला उच्च स्कोरिंग वाला होगा।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 30 टी-20 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 17 जीते हैं जबकि साउथ अफ्रीका ने 12 मैच। एक मैच बेनतीजा रहा। दूसरी ओर भारतीय टीम ने जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम पर कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है, जिसमें उन्हें 4 मैच में जीत, जबकि दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
वेदर रिपोर्ट
जोहांसबर्ग में शुक्रवार को 70 फीसदी बारिश की संभावना है, जिससे खेल में बाधा आ सकती है। बारिश से गेंदबाजों को परेशानी हो सकती है और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना भी कठिन हो सकता है।
जोहान्सबर्ग मैदान का टी20 रिकॉर्ड
26 मैच खेले गए
13 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती
13 पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती
171 पहली पारी का औसत
145 दूसरी पारी का औसत
सर्वोच्च स्कोर : 260/6 (श्रीलंका बनाम केन्या)
न्यूनतम स्कोर : 83/10 (बांग्लादेश बनाम श्रीलंका)
चेजड स्कोर : 208/2 (द. अफ्रीका बनाम विंडीज)
न्यूनतम स्कोर : 118/7 (द. अफ्रीका बनाम बांग्लादेश)
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन : गौतम गंभीर (175 रन)
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट : कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार (5-5 विकेट)
कब और कहां देखें सीरीज का लाइव प्रसारण?
क्या : चौथा टी20 मैच
कब : 15 नवंबर, शुक्रवार
कहां : जोहांसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम पर
समय : रात 8:30 बजे
टीवी टेलीकास्ट : स्पोर्ट्स 18, कलर्स सिलेप्लेक्स और डीडी स्पोर्ट्स
ऑनलाइन एप : जियो सिनेमा