खेल डैस्क : रिचा घोष (54) ने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 गेंद में सबसे तेज अर्धशतक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (77) ने भी अर्धशतक जड़ा जिससे भारत ने बृहस्पतिवार को यहां तीसरे और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को 60 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। भारतीय महिला टीम ने अक्टूबर 2019 के बाद घरेलू सरजमीं पर पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला जीती है।
टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज बनी स्मृति मंधाना ने कहा कि 5 साल हो गए हैं जब से हमने भारत में कोई टी20 सीरीज नहीं जीती है। हमें 5 साल बाद ऐसा करने का मौका मिला। अभी सही काम करते रहने की जरूरत है। जिस तरह की बल्लेबाजी लाइन-अप है, हमारे पास कुछ नए युवा खिलाड़ी हैं। इसलिए जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। गेंद की टाइमिंग से ज्यादा मैं स्थिति के अनुसार खेलने में अपना दिमाग लगाने की कोशिश करती हूं। ऋचा घोष की बल्लेबाजी का तरीका पसंद आया। आज जिस तरह से लड़कियां आगे बढ़ीं, उन्होंने बहुत इरादा दिखाया। मैं अपना दूसरा या तीसरा मैच खेलते हुए ऐसा नहीं कर पाती।
उधर, प्लेयर ऑफ द मैच बनी ऋचा घोष ने कहा कि आज हमें अच्छी शुरुआत मिली। मंधाना ने जिस तरह से खेला, मैंने वैसा ही करना जारी रखा। मैं नेट्स में भी इसी तरह खेलता हूं। जब गेंद स्लॉट में होती है तो मुझे उसे मारना पसंद है। अच्छा लग रहा है क्योंकि हम सभी ने टीम की जीत में योगदान दिया। मेरे योगदान से भी खुश हूं।
ऐसा रहा मुकाबला
कप्तान स्मृति मंधाना (77) और ऋचा घोष (54) रनों की आतिशी पारियों की मदद से भारतीय महिला टीम ने गुरुवार को तीसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज की महिला टीम को जीत के लिए 218 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में खेलने उतरी विंडीज टीम को टॉप क्रम ने अच्छी शुरूआत दी लेकिन मध्यक्रम में हेनरी के अलावा किसी अन्य बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला जिससे विंडीज ने यह मुकाबला 60 रन से गंवा दिया। भारत ने पहले टी20 49 रन से जीता था। दूसरे टी20 में विंडीज ने वापसी करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की थी। अब आखिरी निर्णायक टी20 में भारत ने जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत महिला : स्मृति मंधाना (कप्तान), उमा छेत्री, जेमिमा रोड्रिग्स, राघवी बिस्ट, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सजीवन सजना, राधा यादव, साइमा ठाकोर, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह
वेस्टइंडीज महिला : हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डींड्रा डोटिन, चिनेले हेनरी, नेरिसा क्राफ्टन, आलिया एलेने, शबिका गजनबी, जैदा जेम्स, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक