खेल डैस्क : पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सैम अयुब द्वारा 57 गेंदों पर बनाए गए 98 रन तक व्यर्थ हो गए जब दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सेंचुरियन के मैदान पर पाकिस्तान को दूसरे टी20 मुकाबले में भी हराकर तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की लीड हासिल कर ली। अयुब के लिए यह मैच इसलिए भी निराशा से भरा रहा क्योंकि वह शतक चूक गए। अयुब 18.3 ओवर तक 98 रन बना चुके थे लेकिन इसकी अगली 9 गेंदों में उन्हें स्ट्राइक ही नहीं मिली। टीम ने भले ही 206 रन बनाए लेकिन दक्षिण अफ्रीका की ओर से रीजा हेंडरिक्स ने 63 गेंदों पर 117 तो रासी वेन दूसें ने 38 गेंदों पर 66 रन बनाकर टीम को 20वें ओवर में 7 विकेट से जीत दिला दी।
पाकिस्तान : 206-5 (20 ओवर)
रिजवान के साथ सैम अयुब ने पाकिस्तान को तेज शुरूआत दी। रिजवान चौथे ओवर में 11 रन बनाकर आऊट हो गए लेकिन सैम ने बाबर आजम के साथ मिलकर स्कोर तेजी से आगे बढ़ाया। दोनों ने 11 ओवर में ही स्कोर 100 पार कर दिया। बाबर ने 20 गेंदों पर 31 रन बनाए। उसमान खान 3 और तैय्यब ताहिर जब 6 रन बनाकर आऊट हो गए तो सैम अयुब ने इरफान खान के साथ पार्टनरशिप की। तैय्यब ने 16 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 30 रन बनाए। सैम अयुब शतक चूक गए। उन्होंने 57 गेंदों पर 11 चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 98 रन बनाए। उन्हें आखिरी 9 गेंदों पर स्ट्राइक नहीं मिली नहीं तो वह अपना शतक आराम से पूरा कर सकते थे।
दक्षिण अफ्रीका : 210-3 (19.3 ओवर)
अफ्रीका की शुरूआत खराब रही। रियान रिकेलटन मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मैथ्यू ब्रीट्जके भी 12 ही रन बना पाए। लेकिन इसके बाद रीजा ने रासी के साथ मिलकर खूब चौके छक्के जड़े। रीजा यहां अपना पहला टी20 शतक जड़ने में कामयाब रहे। उन्होंने 63 गेंदों पर 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 117 रन बनाए। वहीं, रासी ने 38 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। जहांदाद खान ने 40 रन देकर 2 विकेट लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान : मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सईम अयूब, बाबर आजम, उस्मान खान, तैय्यब ताहिर, इरफान खान, शाहीन अफरीदी, अब्बास अफरीदी, जहांदाद खान, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
दक्षिण अफ्रीका : रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, रासी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (कप्तान), डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, दयान गैलीम, नकाबायोमजी पीटर, क्वेना मफाका, ओटनील बार्टमैन