खेल डैस्क : गक्बेरहा की उछाल भरी पिच पर दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स और अंत के ओवरों में जेराल्ड कोइट्जी के बड़े शॉटों की बदौलत पर भारत से दूसरा टी20 मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया। 125 रन का पीछा करते वक्त 86 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी दक्षिण अफ्रीका को ट्रिस्टन और जेराल्ड ने अंत के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर जीत दिला दी। 19वें ओवर में मुकाबले की उम्मीद थी लेकिन अर्शदीप को 4 चौके पड़े जिससे भारतीय टीम यह मुकाबला गंवा बैठी। इससे पहले हार्दिक पांड्या की 47 रन की धीमी पारी की बदौलत भारतीय टीम 124 रन ही बना पाई थी। अब चार मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।
भारत : 124/6 (20 ओवर)
2 ओवरों में 2 विकेट गिरे : भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही। उछाल और सीम होती पिच पर संजू सैमसन (0) कमाल नहीं दिखा पाए और पहली ही ओवर की तीसरे गेंद पर मार्को के हाथों बोल्ड हो गए। अगले ओवर में अभिषेक (4) भी बड़ा शॉट मारने के चक्कर में आऊट हो गए। टीम को कप्तान सूर्यकुमार (4) ने संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी चौथे ओवर में पगबाधा आऊट हो गए।
तिलक ने 20, अक्षर ने 27 रन बनाए : अफ्रीकी गेंदबाजी का तिलक वर्मा सामना करते दिखे। उन्होंने कुछ आकर्षक शॉट लगाए। लेकिन 8वें ओवर में वह भी मार्करम की गेंद पर मिलर को कैच थमा बैठे। उन्होंने 20 ही रन बनाए। तभी अक्षर पटेल ने एक छोर संभाला और रन गति बढ़ाई। अक्षर 27 रन बनाकर रन आऊट हो गए। तभी हार्दिक पांड्या ने एक छोर संभाला। उनकी स्ट्राइक रेट काफी कम रही।
रिंकू 9 रन बना पाए : हार्दिक की धीमी बल्लेबाजी के कारण रन गति धीमी हो गई। रिंकू भी कुछ खास नहीं कर पाए और 11 गेंदों पर 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम ने 17वें ओवर में 100 रन पूरे किए।
अर्शदीप को स्ट्राइक नहीं दी : हार्दिक अंतिम ओवरों में इतने ओवरकॉन्फीडेंट नजर आए कि उन्होंने अर्शदीप को स्ट्राइक पर ही आने नहीं दिया। अर्शदीप ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लिया था। इसके बाद की 8 गेंदों पर वह रन बनाने में विफल रहे। पांचवीं गेंद पर उन्होंने 2 रन लिए जबकि आखिरी गेंद पर 4 रन लेकर उन्होंने स्कोर 124 तक पहुंचाया। हार्दिक 45 गेंदों पर 39 रन बनाने में सफल रहे।
दक्षिण अफ्रीका : 128/7 (19)
6 ओवर में 2 विकेट खोए : दक्षिण अफ्रीका को रिकल्टन और रीजा ने सधी हुई शुरूआत दी। पहली विकेट तीसरे ओवर में गिरी जब अर्शदीप ने रिकल्टन को 13 के स्कोर पर रिंकू के हाथों आऊट कराया। इसके बाद छठे ओवर में आए वरुण चक्रवर्ती ने कप्तान ऐडन मार्करम को 3 रन पर बोल्ड किया।
वरुण ने तीनों ओवर में किया 1-1 बोल्ड : वरुण ने टीम इंडिया के लिए पहले तीन ओवर सफल फेंके। पहले ओवर में जहां उन्होंने मार्करम की विकेट ली तो दूसरे ओवर में उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। तीसरे ओवर में वह मार्को येन्सन की विकेट लेने में कामयाब रहे। वरुण ने तीनों विकेट प्रतिद्वंद्वियों को बोल्ड कर हासिल किए।
वरुण ने बनाया इतिहास : 125 रन का लक्ष्य बचाते हुए वरुण ने महज 17 रन देकर 5 विकेट लिए। वह भारत के लिए ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बन गए। उन्होंने फिर से एक ही ओवर में क्लासेन को डेविड मिलर का विकेट निकाला। मिलर तो गोल्डन डक हो गए। वरुण अपने पिछले पांच टी20 मुकाबलों में 13 विकेट निकाल चुके हैं।
ट्रिस्टन-जेराल्ड ने छीना मैच : भारतीय टीम ने भले ही 86 रन पर ही दक्षिण अफ्रीका के 7 विकेट निकाल लिए लेकिन ट्रिस्टन ने एक छोर संभालते हुए लगातार रन बनाए। इसके बाद जेराल्ड ने अर्शदीप की गेंदों पर ताबड़तोड़ शॉट लगाए। 19वें ओवर में तो उन्होंने अर्शदीप को दो चौके लगाकर मैच एकतरफा कर दिया। ट्रिस्टन ने 47 तो जेराल्ड ने 19 रन बनाकर अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई।
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका तीन विकेट से जीता
प्लेयर ऑफ द मैच :
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अवेश खान
दक्षिण अफ्रीका : रयान रिकेल्टन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, एंडिल सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, नकाबायोमज़ी पीटर