Sports

खेल डैस्क : भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ईडन गार्डन के मैदान पर अपनी चमकदार पारी के दौरान नीदरलैंड्स के गेंदबाज आर्यन दत्त को इतना लंबा छक्का मारा कि गेंद स्टेडियम से बाहर जाकर गिरी। आर्यन दत्त बीते दिनों विराट कोहली पर बयान देकर चर्चा में आए थे। उन्होंने कहा था कि वह विराट को उनके बर्थडे गिफ्ट के तौर पर उनका विकेट देंगे। लेकिन जब मुकाबला आया तो आर्यन ने 7 ओवरों में ही 52 रन लुटा दिए। उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। ऊपर से शुभमन ने लंबा छक्का लगाकर उनकी लय ही बिगाड़ दी। देखें वीडियो- 

 

 

 

 

मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने पहली पारी में 410/4 का स्कोर बनाया। श्रेयस अय्यर ने 128*, केएल राहुल 102 रन बनाए। इसी तरह रोहित शर्मा ने 61, शुभमन गिल ने 51 तो विराट कोहली ने 51 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 250 रन ही बना पाई। नीदरलैड्स की ओर से तेजा ने सर्वाधिक 53 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी 1-1 विकेट लिया।

 

मैच में बना यूनीक रिकॉर्ड
विश्व कप 2023 के दौरान 5 टीमें ऐसी रहीं जिनके बल्लेबाजों ने अपने वत्न के लिए सबसे तेज शतक लगाया। इस लिस्ट में भारत के लिए केएल राहुल (62 गेंद) के बाद, ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल (40 गेंद), दक्षिण अफ्रीका के लिए ऐडन मार्करम (49 गेंद) श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस (65 गेंद) तो पाकिस्तान के लिए फखर जमां (63 गेंद) ने यह रिकॉर्ड बनाया।

 

टीम इंडिया के टॉप 5 बल्लेबाज विश्व कप में
शुभमन गिल- 270 रन
रोहित शर्मा- 503 रन
विराट कोहली- 594 रन
श्रेयस अय्यर- 421 रन
केएल राहुल- 347 रन
टीम इंडिया के टॉप 5 बल्लेबाज ने विश्व कप 2023 में 2135 रन बनाए हैं जो बताता है कि भारतीय बल्लेबाज पूरी ताकत के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज 
नीदरलैंड्स : वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन