Sports

खेल डैस्क : गुजरात टाइटंस को अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली से सबसे बड़ी हार हासिल हुई। गुजरात पहले खेलते हुए 89 रन पर ही आऊट हो गई थी। जवाब में खेलने उतरी दिल्ली ने 8.5 ओवरों में यानी 67 गेंदों पर जीत हासिल कर ली। हार से गुजरात के कप्तान शुभमन गिल भी निराश दिखे। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद साफ तौर पर कहा कि हमारी बल्लेबाजी बहुत औसत थी। हमें आगे बढ़कर मजबूत वापसी करनी चाहिए थी। विकेट ठीक था, अगर आप कुछ आउट हुए खिलाड़ियों को देखें तो इसका पिच से कोई लेना-देना नहीं था। मैं कहूंगा कि हमारे प्लेयरों का शॉट चयन खराब रहा।

 

DC vs GT, IPL 2024, IPL news, Gujarat Titans vs Delhi Capitals, Shubman Gill,  डीसी बनाम जीटी, आईपीएल 2024, आईपीएल समाचार, गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, शुभमन गिल

 

शुभमन ने कहा कि जब विपक्षी टीम 89 रनों का पीछा कर रही हो तो आप तभी गेम में रहते हो जब तक कि कोई डबल हैट्रिक नहीं ले लेता। यह हमारे लिए सीजन का केवल आधा पड़ाव है, हमने अभी 3 मुकाबले ही जीते हैं। उम्मीद है कि हम पिछले कुछ वर्षों की तरह अगले 7 में से 5-6 मैच जीतेंगे और प्लेऑफ की राह बनाएंगे।

 

ऐसा रहा मुकाबला
गुजरात टाइटंस की पहले खेलते शुरूआत खराब रही। साहा 2, शुभमन 8, डेविड मिलर 2, अभिनव मनोहर 8 तो साईं सुदर्शन केवल 12 रन बनाकर आऊट हो गए। अंत में राशिद खान ने 24 गेंदों पर 31 रन बनाकर स्कोर 89 तक पहुंचाया। दिल्ली को इस छोटे लक्ष्य को हासिल करने के लिए पसीना बहाना पड़ा क्योंकि उन्होंने भी पावरप्ले में ही चार बल्लेबाजों को गंवा लिया। पृथ्वी 7, जेक फ्रेजर 20, अभिषेक 15 तो शाई होप 19 रन बनाकर आऊट हुए। अंत में ऋषभ पंत ने नाबाद रहते हुए अपनी टीम को 9वें ओवर में ही जीत दिला दी।


अपडेट हुई अंक तालिका
दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात पर जीत के साथ ही अंक तालिका में छठा स्थान हासिल कर लिया है। वहीं, गुजरात 7 मैचों में 4 हार के साथ 7वें स्थान पर आ गई है। अंक तालिका में अभी भी राजस्थान रॉयल्स 7 मैचों में 6 जीत के साथ पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर चार जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स तो तीसरे पर चेन्नई बनी हुई है। अंक तालिका में आखिरी नंबर पर बेंगलुरु है जिसने 7 में से 6 मुकाबले गंवाए हैं। वहीं, मुंबई की टीम 6 में से 2 मुकाबले जीतकर नौवें स्थान पर बनी हुई है।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर