खेल डैस्क : भारतीय वनडे उप-कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मंगलवार को कहा कि टीम इंडिया में ओपनिंग के लिए अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल के रूप में दो मजबूत दावेदार आ चुके हैं। इससे हमारे बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी उनके अच्छे दोस्त हैं और वह कभी भी उनका बुरा नहीं चाहते हैं, बल्कि हमेशा उम्मीद करते हैं कि जब भी वे खेलें तो देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करें। अभिषेक जो भारत की अंडर-19 और पंजाब टीमों के गिल के बैच से हैं, फिलहाल टी20ई में भारत के फेवरेट ओपनर हैं। वहीं, जयसवाल सलामी टेस्ट के लिए बल्लेबाज के रूप में बने हुए हैं। गिल की वनडे फार्मेट में स्थिति मजबूत है। उन्हें मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने अगले नेता के रूप में पेश किया है, लेकिन अन्य प्रारूपों में उनका हालिया फॉर्म अच्छा नहीं है।
बहरहाल, गिल ने नागपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अभिषेक मेरा बचपन का दोस्त है, जयसवाल भी एक अच्छा दोस्त है। जाहिर है, जब आप देश के लिए खेल रहे होते हैं, तो आप हर मैच में प्रदर्शन करना चाहते हैं। आप वास्तव में यह नहीं सोचते हैं कि ओह, काश यह लड़का प्रदर्शन न करे' या 'काश वह न करे। आप इन चीजों के लिए नहीं खेल रहे होते। आप देश का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं। इसलिए जो भी अच्छा करता है, आप उसके लिए अच्छा महसूस करते हैं और आप उसे बधाई देते हैं।
बता दें कि टीम इंडिया अभी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी कर रही है। दोनों देशों के बीच अब तक 21 वनडे सीरीज हो चुकी हैं। भारत ने इसमें से 10 सीरीज अपने नाम की हैं जबकि इंग्लैंड ने 7 सीरीज जीती हैं। भारत के लिए उल्लेखनीय सीरीज जीत 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन, 2014 में महेंद्र सिंह धोनी और 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी में आई। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच 13 जुलाई 1974 को लीड्स में खेला गया था, जहां इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। भारत की इंग्लैंड के खिलाफ पहली वनडे सीरीज जीत 1981 में आई थी।