Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश को उस समय बड़ा झटका लगा जब मेहदी हसन मिराज श्रेयस अय्यर का कैच पकड़ते समय चोटिल हो गए। इस दौरान उनके खुन भी निकलने लगा जिसके बाद फिजियो को उनकी सहायता के लिए मैदान में आना पड़ा। यह हादसा 44वें ओवर में हुआ। 

तस्कीन अहमद गेंदबाजी पर थे और स्ट्राइक पर श्रेयस अय्यर खड़े थे। अहमद ने 44वें ओवर की तीसरी गेंद डाली और अय्यर ने हवा में शॉट खेला जिसके बाद मेहदी हसन ने कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके हाथ से छूटकर मुंह पर लगी और खुन निकलने लगा। वहीं कैच छुटने पर अय्यर को जीवनदान मिला। लेकिन इसके बाद मेहदी हसन असहज दिखे और वह मैदान से बाहर जाते भी दिखे। 

PunjabKesari

मैच की बात करें तो भारत ने पहले दिन उमेश यादव (4/25) और रविचंद्रन अश्विन (4/71) की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश को पहली पारी में 227 पर ढेर कर दिया। भारत ने पहले दिन बल्लेबाजी भी की और बिना किसी नुकसान के 19 रन बनाए। लेकिन दूसरे तैजुल इस्लाम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके जिससे भारत लंच 86/3 का स्कोर बना सका। इस दौरान इस्लाम ने केएल राहुल (10), शुभमन गिल (20) गए और चेतेश्वर पुजारा (24) के विकेट अपने नाम किए।