खेल डैस्क : कानपुर टेस्ट के दौरान भारतीय ऑलराऊंडर रविंद्र जडेजा के नाम पर विशेष उपलब्धि भी दर्ज हो गई। जडेजा भारत के लिए 300 टेस्ट विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 74वें मैच में यह उपलब्धि अपने नाम कर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा। विशेष रिकॉर्ड बनाने के बाद जडेजा बेहद खुश दिखे। उन्होंने दोहराया कि एक युवा खिलाड़ी के रूप में मैंने सफेद गेंद क्रिकेट से शुरुआत की थी। हर कोई कहता था कि मैं सफेद गेंद का विशेषज्ञ हूं। लेकिन धीरे-धीरे मैंने अपने खेल में सुधार किया और पिछले कुछ वर्षों में इसका फायदा मिला। भारतीय टीम फिलहाल कानपुर टेस्ट में फ्रंट फुट पर नजर आ रही है। बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रन पर रोकने के बाद भारत ने 285 रन पर पारी घोषित कर दी है। चौथे दिन के स्टंप तक बांग्लादेश दूसरी पारी में 2 विकेट गंवा चुकी है। भारत 5वें दिन बांग्लादेश को जल्द ऑलआऊट कर जीतना जरूर चाहेगा।
बहरहाल, मैच में रिकॉर्ड बनाने के बाद रविंद्र जडेजा ने कहा कि आज यह विशेष (300 टेस्ट विकेट) था। मैं 10 साल से टेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं और आखिरकार इस मुकाम पर पहुंच गया हूं। आज खुद पर गर्व महसूस हो रहा है। जब भी मैं भारतीय जर्सी पहनता हूं तो हमेशा खुश और उत्साहित रहता हूं। जब मैं बल्लेबाजी के लिए जाता हूं तो मैं हमेशा खुद को कुछ समय देने और स्थिति को समझने की कोशिश करता हूं। मैं गेंद पर प्रतिक्रिया करता हूं और अपने शॉट खेलता हूं। हमने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है। हमने जो भी योजना बनाई, हमने उसी के अनुसार बल्लेबाजी की। उम्मीद है कि हम उन्हें यथाशीघ्र बाहर निकाल लेंगे।
सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट (भारत)
54 मैच - रविचंद्रन अश्विन
66 मैच - अनिल कुंबले
72 मैच - हरभजन सिंह
74 मैच - रवींद्र जडेजा
83 मैच - कपिल देव
टेस्ट में 300 विकेट और 3000 रन
ईयान बॉथम - 72 मैच
रविंद्र जडेजा - 74 मैच
इमरान खान - 75 मैच
कपिल देव - 83 मैच
रिचर्ड हेडली- 83 मैच
शॉन पॉल्क - 87 मैच
रविचंद्रन अश्विन - 88 मैच
ऐसे चल रहा मुकाबला
बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए तीन विकेट पर 107 रन ही बनाए थे कि बारिश के कारण अढ़ाई दिन खेल नहीं हो सका। चौथे दिन बांग्लादेश जब खेलने उतरी तो उन्हें मोमिनुल हक का सहयोग मिला। मोमिनुल ने शतक लगाकर अपनी टीम को 233 रन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शादमान ने 24, शान्तो ने 31 रन बनाए। भारत के लिए बुमराह ने 3 विकेट लिए। टीम इंडिया ने पहली पारी में तेज शुरूआत की। जयसवाल ने 51 गेंदों पर 72, रोहित ने 11 गेंदों पर 23, शुभमन ने 39, कोहली ने 35 गेंदों पर 49, केएल राहुल ने 43 गेंदों पर 68 रन बनाकर स्कोर 285 तक पहुंचा दिया। दूसरी पारी में खेलने उतरी बांग्लादेश ने स्टंप तक 11 ओवर में 2 विकेट खोकर 26 रन बना लिए हैं। अश्विन ने दोनों विकेट चटकाए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश : शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद।
भारत : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।