खेल डैस्क : एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाकर अपने नवजात शिशु हैरिसन के लिए प्यार दिखाया। हेड ने भारत के खिलाफ और एडिलेड में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और 111 गेंदों में अपना शतक बनाकर ऑस्ट्रेलिया को पिंक टेस्ट में मजबूत स्थिति प्रदान कर दी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों पर कड़ा प्रहार किया और इस ऐतिहासिक उपलब्धि तक पहुंचते हुए 10 चौके और 3 छक्के लगाए। हेड ने शतक पूरा करने के बाद स्टैंड में बैठे परिवार की ओर ईशारा किया। ऑस्ट्रेलियाई स्टार की पत्नी और बच्चे स्टैंड में थे। अभी बीती 4 नवंबर को ही हेड के घर बेटे हैरिसन ने जन्म लिया था। ऐसे में ऐतिहासिक मुकाबले को देखने के लिए हेड की पत्नी अपने बच्चे के साथ विशेष तौर पर स्टैंड में मौजूद रही। देखें वीडियो-
हेड ने बनाए ताबड़तोड़ रिकॉर्ड
पिंक टेस्ट के दौरान ट्रेविस हेड ने सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बना दिया। गौर होकि पिंक टेस्ट के इतिहास में पहले सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड हेड के ही नाम है। वह भारत के खिलाफ भी तीन अहम शतक लगा चुके हैं। इससे पहले उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल, वनडे विश्व कप के फाइनल में भी शतक लगाया था। वह डे नाइट टेस्ट में कुल तीन शतक लगा चुके हैं। अब वह हमवत्न मार्नेस लबुछेन (4) की बराबरी करने से एक ही शतक दूर है।
ट्रेविस हेड की परिवार के साथ फोटोज
बहरहाल, ऐसे चल रहा है मुकाबला
भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए केएल राहुल और शुभमन गिल की बदौलत अच्छी शुरूआत की। लेकिन 69 रन पर दूसरा विकेट गिरने के साथ ही स्कोर 87 पर पांच विकेट हो गया। कोहली और रोहित फिर फ्लॉप रहे। मध्यक्रम में नितिश रेड्डी ने 54 गेंदों पर 42 तो अश्विन ने 22 रन बनाकर स्कोर 180 तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने छह विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया को लबुछेन ने 64 तो ट्रेविस हेड ने 140 रन बनाकर 337 तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया के पास अब 157 रन की लीड है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलियाई टीम : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।
भारतीय टीम : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज