खेल डैस्क : सिडनी के मैदान पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तूफानी पारी का मजा लेने वालों में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी थे। यह वही गावस्कर हैं जिन्होंने पिछले टेस्ट के दौरान पंत को खराब शॉट सिलेक्शन के लिए स्टुपिड (बेवकूफ) तक बोल दिया था। गावस्कर को ऑन एयर पर पंत को 3 बार स्टुपिड बोलते हुए सुना गया। लेकिन शनिवार को जब भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फेल हो गए तो पंत ने बेखौफ खेल दिखाते हुए 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 33 गेंदों पर 61 रन बनाकर भारतीय टीम को 100 से ज्यादा की लीड दिलाई। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद गावस्कर मीडिया से मुखातिब होने जा रहे थे तो उससे पहले उन्होंने भांगड़ा डालकर अपनी खुशी जाहिर की। घटनाक्रम की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों के हिसाब से)
28 गेंद : ऋषभ पंत बनाम श्रीलंका, बेंगलुरु 2022
29 गेंद : ऋषभ पंत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2025*
30 गेंद : कपिल देव बनाम पाकिस्तान, कराची 1982
31 गेंद : शार्दुल ठाकुर बनाम इंग्लैंड, द ओवल 2021
31 गेंद : यशस्वी जायसवाल बनाम बांग्लादेश, कानपुर 2024
ऐसे चल रहा है मुकाबला
पहली पारी में भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत टॉप स्कोरर रहे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी कर भारत को 185 रन पर ही सिमेट दिया। पंत के अलावा शुभमन गिल ने 20, रविंद्र जडेजा ने 26 तो बुमराह ने 17 गेंदों पर 22 रन का योगदान दिया। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई की शुरूआत खराब रही। उन्होंने 39 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। लेकिन तभी वेबस्टर ने एलेकस कैरी के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर आऊआऊट कर दिया। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं। उनके पास 145 रन की लीड है। पिच पर रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर नाबाद खड़े हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया : सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
भारत : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज