Sports

खेल डैस्क : चोट के बाद वापसी करते हुए भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में अपने बल्ले की चमक बिखेरी है। फ्लैट पिच पर जब टीम इंडिया (Team india) पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी तो श्रेयस अय्यर ने 90 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 105 रन बनाकर आलोचकों का मुंह भी बंद कर दिया। चोट के कारण परेशान रहे वापसी के बाद से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। लेकिन वह जैसे ही इंदौर के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे आए, उन्होंने एक से एक आकर्षक शॉट लगाकर दर्शकों का दिल तो जीता ही साथ ही साथ फिटनेस पर उठ रहे सवालों पर भी विराम लगा दिया। 


वनडे में श्रेयस अय्यर नंबर 3 पर
9(27), 88(70), 65(63), 54(57), 63(71), 44(34), 80(76), 49(59), 82(102), 3(8), 105(90)
कुल: 11 पारी, 58.36 पर 642 रन, एसआर: 97.71

 

 

श्रेयस अय्यर के वनडे में शतक
113 बनाम साऊथ अफ्रीका (अक्तूबर 2022)
103 बनाम न्यूजीलैंड (फरवरी 2022)
105 बनाम ऑस्ट्रेलिया (सितंबर 2023)

 

 

मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने ऋतुराज गायकवाड़ (8) के रूप में पहला विकेट जल्द गंवा दिया था लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने 200 रन की पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। श्रेयस ने 105 तो शुभमन ने 104 रन की पारी खेली। इसके बाद केएल राहुल, ईशान किशन ने उत्कृष्ठ पारियां खेलकर स्कोर 399 तक पहुंचा दिया। सूर्यकुमार यादव की 37 गेंदों पर 72 रन की पारी सबके आकर्षण का कारण रही।