खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सेंट लुसिया में एक बार फिर से अपनी तेजतर्रार पारी से सबको प्रभावित किया। टी20 विश्व कप के तहत सुपर 8 के अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने अपनी टीम को तेजतर्रार शुरूआत दी थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की एक ओवर से 29 रन भी खींचे साथ ही 19 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। यह इस टी20 विश्व कप में सबसे तेज फिफ्टी भी है। यही नहीं, अपनी शानदार पारी के कारण रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) बने। वह आईसीसी टूर्नामेंट में 11 बार यह अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। सिर्फ विराट कोहली (12 बार) ही उनसे आगे हैं।
भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक
12 गेंद : युवराज सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2007
18 गेंद : केएल राहुल बनाम स्कॉटलैंड, 2021
18 गेंद : सूर्यकुमार यादव बनाम साऊथ अफ्रीका, 2022
19 गेंद : गौतम गंभीर बनाम श्रीलंका, 2009
19 गेंद : रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे तेज अर्धशतक
19 गेंदें - रोहित शर्मा (भारत) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2024
22 गेंदें - क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड
22 गेंदें - एरोन जोन्स (अमेरिका) बनाम कनाडा
25 गेंदें- मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम स्कॉटलैंड
26 गेंदें - ब्रैंडन मैकमुलेन (स्कॉटलैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया
ऐसा रहा मुकाबला
मैच में रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 92, सूर्यकुमार यादव ने 31, शिवम दुबे ने 28 और हार्दिक पांड्या ने 27 रन बनाकर स्कोर 205 तक पहुंचाया था। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने 76 तो मिचेल मार्श ने 37 रन जरूर बनाए लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 181 रन ही बनाए और 24 रन से मुकाबला गंवा दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।