खेल डैस्क : टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया। बारबाडोस के मैदान पर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था। अपने प्रदर्शन के कारण सूर्यकुमार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली के बराबर 15 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत लिए। हालांकि सूर्यकुमार ने विराट के मुकाबले आधे मैच खेलकर ही यह उपलब्धिय हासिल कर ली। सूर्यकुमार का यह 64वां मैच था जबकि विराट 120 पारियों में 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीत चुके हैं।
टी20 में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार
15 बार : सूर्यकुमार यादव (64 मैच)
15 बार : विराट कोहली (120 मैच)
14 बार : वीरनदीप सिंह (78 मैच)
14 बार : सिकंदर रजा (86 मैच)
14 बार : मोहम्मद नबी (126 मैच)
बहरहाल, प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मुझे लगता है कि इसमें बहुत मेहनत है। मैं अपने मन में स्पष्ट हूं कि मैं क्या करना चाहता हूं। मुझे यह प्लेयर ऑफ द मैच किसी गेंदबाज को देने में कोई आपत्ति नहीं है। पहली बार यह किसी बल्लेबाज (इस टूर्नामेंट में भारत से) के पास आया है। मुझे लगता है कि आपको बस अपना गेम प्लान जानना होगा और उसके अनुसार खेलना होगा। मुझे अब भी याद है कि जब हार्दिक बल्लेबाजी करने आए तो मैंने उनसे कहा कि चलो इसी इरादे से बल्लेबाजी करते हैं। आइए पैडल दबाते रहें और धक्का देते रहें, अंत में 180 का स्कोर पाकर हम बहुत खुश थे।
ऐसा रहा मुकाबला
पहले खेलते हुए टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित 8 ही रन बना पाए लेकिन सूर्यकुमार यादव ने 53, हार्दिक पांड्या ने 32, कोहली ने 24 तो पंत ने 20 रन बनाकर स्कोर 8 विकेट पर 181 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी अफगानिस्तान की टीम 134 रन ही बना पाई। अर्शदीप ने 36 रन देकर 3 तो बुमराह ने 7 रन देते हुए 3 विकेट लिए। कुलदीप यादव 2 तो अक्षर और जडेजा 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजई, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी