Sports

बार्सिलोना स्पेन से पंजाब केसरी के प्रतिनिधि निकलेश जैन 


बार्सिलोना में सम्पन्न हुए सांत अद्रिया इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप में भारत के अनुज श्रीवात्रि नें शानदार प्रदर्शन करते हुए सयुंक्त तीसरा स्थान हासिल किया साथ ही अपना निर्णायक इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल करते हुए 15 वर्ष 31 दिन की आयु में वह भारत के नवीन इंटरनेशनल मास्टर बने गए है उन्होने इसके लिए जरूरी 2400 इंटरनेशनल अंक का आंकड़ा भी हासिल कर लिया । अनुज नें प्रतियोगिता मे 9 राउंड मे 4 जीत और 5 ड्रॉ के साथ अविजित रहते हुए 6.5 अंक बनाए और 33 अंतर्राष्ट्रीय अंको की बढ़त के साथ अब उनकी रेटिंग 2421 अंको तक पहुँच गयी है । प्रतियोगिता का खिताब क्यूबा के ग्रांड मास्टर ओलिवा केवल नें जीता उन्होने कुल 7 अंक बनाए तो इतने ही अंक बनाकर अमेरिका के स्टुअर्ट रावेन टाईब्रेक के आधार पर दूसरे स्थान पर रहे । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में 6 अंक बनाकर हरीकृष्णन आरए आठवे स्थान पर तो 5.5 अंक बनाकर स्नेहल भोशले 18 वे स्थान पर रहे । 

अनुज का प्रदर्शन 

Name Anuj Shrivatri
Title FM
Starting rank 11
Rating 2372
Rating national 0
Rating international 2372
Performance rating 2502
FIDE rtg +/- 33,4
Points 6,5
Rank 5
Federation IND
Club/City India
Ident-Number 0
Fide-ID 35070924
Year of birth 2004

 

Rd. Bo. SNo   Name Rtg FED Club/City Pts. Res. we w-we
1 11 43   Sensay Emin 2009 TUR Turquia 4,0 s 1 0,90 0,10
2 9 28 Mk Canal Oliveras Joan 2212 ESP Catalunya 3,5 w 1 0,71 0,29
3 1 2 GM Oliva Castaneda Kevel 2479 CUB Cuba 7,0 s ½ 0,35 0,15
4 7 22 FM Yordanov Lachezar 2281 BUL Bulgaria 5,5 w 1 0,62 0,38
5 3 7 FM Avila Pavas Santiago 2411 COL Colombia 6,0 w ½ 0,45 0,05
6 3 9 IM Umetsubo Cesar Hidemitsu 2396 BRA Lira T C 6,0 s 1 0,47 0,53
7 1 8 IM Morales Jhon Alexander 2405 COL Colombia 6,5 s ½ 0,45 0,05
8 3 12 IM Lopez Gonzalez Abel Fabian 2370 CUB Cuba 6,5 w ½ 0,50 0,00
9 3 5 IM Berdayes Ason Dylan Isidro 2458 CUB Cuba 6,0 s ½ 0,38 0,12