स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री कल यानि रविवार को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होना शुरू हो गए। आपको बता दें आईसीसी ने कोच शास्त्री की एक फोटो इंटरनेट पर शेयर की। जिसमें शास्त्री अपनी बाहें खोलकर खड़े नजर आ रहे है। जिसके बाद फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि कल टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को पुणे टेस्ट में 127 रनों से हरा दिया।
दरअसल, आईसीसी ने ट्विटर पर रवि शास्त्री का एक फोटो शेयर किया, जिसमें वह दोनों बाहें खोलकर खड़े हैं। आईसीसी के इस ट्वीट के बाद फैंस ने शास्त्री को जमकर ट्रोल करना शुरू किया। सोशल मीडिया पर तेजी से शास्त्री के मीम पोस्ट होने लगे। गौरतलब है कि भारत को इस जीत से 40 अंक मिले और अब उसके 200 अंक हो गए हैं। टेस्ट चैंपियनशिप में 200 अंकों का आंकड़ा छूने वाली भारत पहली टीम बन गई है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 67.2 ओवर में 189 रन पर ध्वस्त कर दूसरा टेस्ट पारी और 137 रन से जीत लिया।
आइए एक नजर डालते हैं फैंस के रिएक्शन परः