Sports

ब्रिजटाउन : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग में सफलता के बाद वह टी20 विश्व कप में पिछले एक दशक में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है। कमिंस शनिवार को ब्रिजटाउन पहुंचे। उनकी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल में फाइनल तक पहुंची थी। ऑस्ट्रेलिया अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरूआत 5 जून से करेगा और उसका पहला मैच ओमान से है। 

कमिंस ने कहा, ‘शायद मैं दस साल में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हूं।' ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान कमिंस ने कभी वेस्टइंडीज में नहीं खेला है। उन्हें आईपीएल के अपने अनुभव के दम पर अच्छे प्रदर्शन का यकीन है। उन्होंने कहा, ‘हमने आईपीएल में लगातार 17 मैच खेले। टी20 क्रिकेट में दूसरे प्रारूपों की तुलना में सटीक यॉर्कर या धीमी गेंदों की अधिक जरूरत होती है और मैने इस प्रारूप में अच्छी गेंदबाजी की है।' 

उन्होंने कहा, ‘टी20 गेंदबाजी में आपके गेंद डालने का सीक्वेंस सोचकर रखना अहम होता है। आपको बहुत जल्दी पता चल जाता है कि क्या काम कर रहा है और क्या नहीं। पहले मैच में अगर काम नहीं करे तो आपको लगता है कि कभी काम नहीं करेगा लेकिन फिर धीरे-धीरे काम करने लगता है। इस आत्मविश्वास के साथ यहां आना अच्छा है।'