Sports

लॉडेरहिल (अमेरिका): तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने भारत के लिए शानदार पदार्पण के बाद कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जब उन्हें भारतीय टीम कैप दी गई तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ था। 

PunjabKesari
बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर सैनी ने अपने सीनियर तेज गेंदबाज साथी भुवनेश्वर कुमार को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘जब मुझे शनिवार की सुबह को भारत की कैप दी गई तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि आज वही दिन है जिसका मैं इंतजार कर रहा था।' हाथ पर भेड़िए को दर्शाने वाले टैटू के बारे में पूछने पर सैनी ने कहा, ‘बचपन में मैं और मेरा बड़ा भाई भेड़ियों की काफी फिल्में देखते थे। इसलिए मैंने यह टैटू बनाया था।' 

PunjabKesari
शनिवार को 17 रन देकर तीन विकेट के शानदार प्रदर्शन के बाद 26 साल के सैनी भारत की चार विकेट की जीत में स्टार रहे। उन्हें इसके लिए मैन आफ द मैच भी चुना गया जिससे भारत ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट पर 95 रन ही बनाने दिए। भारत ने इसके बाद 2.4 ओवर रहते चार विकेट से जीत हासिल की।