Sports

थाईलैंड : होंडा की भारतीय टीम एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप (एआरआरसी) के तीसरे राउंड के लिए थाईलैंड के चांग इंटरनेशनल सकिर्ट पहुंच गई है। होंडा मोटरसाइकल के ब्रांड एवं कम्यूनिकेशन के उपाध्यक्ष प्रभु नागराज ने कहा, ‘वर्ष 2019 एआरआरसी भारतीय होंडा टीम के लिए अच्छा वर्ष रहा है। राजीव सेतु अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इस सत्र में टॉप 12 राइडर में शामिल हैं। इससे पहले पिछले वर्ष वह 27वें स्थान पर थे। सेंथिल का भी दो राउंड के बाद आत्मविश्वास बढ़ा है।' राजीव एआरआरसी में अनुभवी हैं। उन्होंने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में दोहरे अंक हासिल किए थे। उसके बाद ही उन्हें 2019 चैंपियनशिप में प्रभावी खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा था। राजीव के खाते में 18 अंक हैं। 

वर्ष 2018 में थाई टेलेंट कप से पदार्पण करने वाले सेंथिल कुमार ने पिछले वर्ष चांग इटरनेशनल सकिर्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था। अपने पहले एआरआरसी पदार्पण वर्ष में उन्होंने दो अंक जीते थे। भारत के राजीव और सेंथिल एशिया के 25 टॉप रेसर्स के साथ रेस करेंगे जिनमें इंडोनेशिया, थाईलैंड, जापान, मलेशिया, वियतनाम और ताइपे शामिल हैं। भारतीय राइडर राजीव सेतु ने कहा, ‘हम दोनों ही मानसिक और शारिरिक तौर पर इस राउंड के लिए फिट हैं। मैं भारतीय होंडा रेसिंग टीम और मेरे कोच कोयामा का आभारी हूं जिन्होंने मुझे यह मौका दिया और मैं दोबारा इतिहास रचने के लिए तैयार हूं जहां मैंने अपना पहला अंतररष्ट्रीय अंक हासिल किया था। मेरा लक्ष्य शीर्ष 10 में जगह बनाना नहीं है बल्कि इससे भी बेहतर करने पर है।'